जब वो पहली बार देखे मुझे...
उस पल को एक वक़्त के लिए थाम देना ऐ ख़ुदा...
तबियत से पढ़ लूँ उसे मैं...
कहीं यह तालीम अधूरी ना रह जाए..
सोचूंगा उस पल में ही पा ली सारी ज़िन्दगी
फिर चाहे वो पलटकर मुझसे कितनी ही दूर चली जाए...
जब वो पहली बार देखे मुझे...
उस पल को एक वक़्त के लिए थाम देना ऐ ख़ुदा...— % &-
शायद फ़िर करीब आना चाह रहे हो मेरे...
एक आंसू अनायास सा इन आँखों में छलकने को बेताब सा जो हो उठा है...— % &-
आज भी कोई तलवे चाटने पे मुहावरा सुनाता है तो मैं शर्मसार हो उठता हूँ...
और आपको आपकी नौकरी सबसे बुरी लगती है??
~आपका प्यारा जूता~-
The last time you threw your broken shoes...
You denied someone a lifelong
luxury...-
It is said we often come across atleast 5000 brands everyday...
How many of them do we remember at night?
In life often such simple things are most undervalued and ignored...-
मेरा आज मेरे अतीत से मेरे भविष्य को अकेला छोड़ देने की गुहार लगा रहा है..
पागल है वो भी कितना भरोसा है उसे कि कल आएगा..
-Diary of a writer just before committing suicide
-
कशिश उनकी आँखों में कुछ ऐसी थी कि
रंजिश आज भी है दिल को हमसे कि हम उनके क्यू ना हो पाए-
She challenged me on YourQuote.
Never realising it was her that all my quotes connote..
-
I moved along....
She moved along...
Not sure where we went so wrong...
-