तेरी बातों से लेकर तेरी खामोशी तक,
मेरी धड़कनों ने हर
लफ़्ज़ को महसूस किया है।
तेरी हँसी में जो उजाला है,
वो मेरे दिल की राहों
को रोशन कर देता है।
तू बोले या चुप रहे,
तेरी मौजूदगी ही मेरे लिए
एक प्यारी कहानी बन जाती है।-
I don’t wanna be anyone’s sun but I want to be that moon who mak... read more
दिल की हर धड़कन में
तेरा ही नाम बसता है,
तेरी यादों की खुशबू से
मेरा हर लम्हा महकता है।
तू दूर सही पर महसूस तुझमें ही होता है,
तेरी मोहब्बत में ही मेरा जहाँ खोता है।
दिल की हर धड़कन में
बस तेरा ही प्यार धड़कता है।-
मैंने इश्क़ लिखा,
तेरा नाम आया,
दिल की हर धड़कन में,
बस तेरा ही चेहरा समाया।
हर ख़्वाब में तेरा साथ आया,
हर साँस में तेरा एहसास समाया,
इश्क़ तो बस बहाना था,
असल में तो मेरा दिल
तेरे नाम से धड़कता पाया ।।-
मैं अधूरा सा अक्स हूँ,
तेरे नूर से ही
अपना वजूद पाता हूँ।
तेरे बिना तो जैसे
आईना भी धुंधला है,
और तुझ संग ही ज़िंदगी
का असली चेहरा नज़र आता है।-
तू मेरी साँसों में बसा है,
जैसे रूह में जान हो,
तेरे बिना ये दिल सुना है,
जैसे वीरान मकान हो।
हर पल तुझसे जुड़ा है,
हर ख़्वाब तुझसे सजा है,
मुझे खुद से ज़्यादा अब
तुझपे ऐतबार सा बना है।-
If you'd let me love you,
I’d cherish you in ways words can’t say.
In every silence, I’d speak your name,
In every storm, I’d choose to stay.
I’d trace every scar with tenderness,
Hold your soul when the world feels cold.
Love you not just in moments bright,
But in shadows, in secrets untold.
If you'd let me love you,
I’d be the calm in your chaos,
The home in your heart,
And the forever in your now-
जब भीतर कोई चीखता है,
पर बाहर सब खामोश रहते हैं,
जब आंखें नम होती हैं,
पर कोई पूछता नहीं — "क्यों रोते हो?"
और अपना (मोनिका) भी कोई पराया सा लगता है,
तब दिल चाहता है —
बस थम जाए सब कुछ,
एक लंबी नींद हो...
जहाँ न दर्द हो, न उम्मीद।
पर कहीं भीतर,
एक आवाज़ अब भी फुसफुसाती है —
"रुक जा, अभी नहीं,
ये अंधेरा भी बीत जाएगा,
तू बस एक और सुबह देख ले,
शायद कोई तेरे लिए अब भी जाग रहा हो।"
-