अगर सच बोलो तो सबको झूठ लगता हैं,
ये दुनिया है जनाब यहां सच को झूठ और झूठ को सच माना जाता है।-
वो मेरी थोड़ी नाराज़गी भी बर्दास्त नहीं कर सकते,
और कहते हैं, की उम्र भर साथ निभाएंगे।-
हम उनसे मोहब्बत क्या कर बैठे,
अपनी जिंदगी को उनको दे बैठे।
हर पल, हर लम्हा, हर घड़ी, उनका ही अक्श रहता हैं आंखो में।
अगर थोड़ा नाराज हो जाए हम उनसे वो मनाने की जगह, साथ छोड़ने को तैयार बैठे हैं।
-
मै तेरे साथ हर रोज आने की जिद्द करती हूं
तुझे नही पता हैं, कि मैं ऐसा क्यों करती हूं
मैं चाहती हूं आप मेरे हर दिन का हिस्सा बनो।
ऐसा कोई दिन न हो जिसमें आप शामिल न हो।-
क्यों उनसे कह दूंं, मै
कि मुझसे बात कर लें
क्या उन्हें नही पता कि,
बात किये बिना मेरा दिल
नहीं लगता।
-
then i shut up
question myself
no one complains
And even if I complain, whom should I do?
when someone hurting your heart is your own.-
The most difficult thing is to keep yourself happy, so whenever you get a chance to be happy, then do not lose that moment. Love the one who loves you and stop caring about the one who doesn't love you.
-
Jo log dil ke bahut kareeb hote h
Aksar unke shehar bahut door
Hote h....😥
-
छुपाने लगी हूं कुछ राज अपने आप से ,
सुना है कुछ लोग मुझे मुझसे ज्यादा जानने
लगे हैं ।-