Avantika Soni  
56 Followers · 74 Following

Joined 5 October 2021


Joined 5 October 2021
16 DEC 2021 AT 12:31

दिल की सच्ची सकल से भोली है ,ये मेरी tanu थोड़ी अलबेली है 😛
रहता गुस्सा इसके नाक पर है , इसे भरोसा बस अपने आप पर है 🤒
ना जाने कौंन होगा जो इसके नखरे उठाएगा,😏
पर वो शख्स बड़ा खुश किश्मत होगा जो भी इसका प्यार पायेगा 😘

-


29 NOV 2021 AT 11:44

पास ना रह कर भी उसका ख्याल रख सकते हो
जब हो उसे तुम्हारी जरूरत तो बात तो कर ही सकते हो
ये तो जरूरी नही पास रह कर ही उसका ख्याल रखो
दूर होकर भी प्यारी बातो से उसका ध्यान उस पीड़ा से हटा सकते हो

-


22 NOV 2021 AT 22:47

तुम्हारा प्यार मुझ पर कुछ ऐसा जादू कर डाला...
की तुम्हारे लिये मेरे दिल को बेकाबू कर डाला..,
तुम्हारे लिए तो हम हर किसी से लड़ गए ,
फिर आखिर में तुमने भी बाकियो की तरह दिल तोड़ ही डाला...!

-


19 NOV 2021 AT 23:03

अब तनहाई तो अच्छी लगती है
पर अब वो बात नही रही है
उम्मीद थी जो दूसरों से टूट गया कुछ इस
कदर की खुद से भी ना रही है
तेरे जाने के बाद ये जिंदगी न जाने क्यों
अधूरी सी रहती है
जैसे कि तुहि मेरी जिंदगी का खास है

-


10 NOV 2021 AT 11:42

मुस्कुराने की वजह तुम हो
रोने की वजह भी बन जाओ ना
साथ चलने का वादा किया था तुमने
तो साथ मेरा अब तुम निभाओ ना
जरूरत है मुझे तेरी इस पल और तुमहै खबर तक नही
चारो तरफ है मेरे अंधियारा अब तुम आकर रोशनी के दीप जलाओ ना

-


1 NOV 2021 AT 22:07

यू ना थक जिंदगी से अभी तो पूरी जिंदगानी बाकी है
मौत का क्या वो तो हर रोज आती जाती है
थक गए जो अभी तुम तो कुछ कर नही पाओगे
जो बन कर दिखाने है सबको वो कर नही पाओगे

-


20 OCT 2021 AT 13:07

मीले जो मौका तो आजम के देखना
जब कोई न हो साथ तेरे तो उसका हाथ थाम कर देखना
भूल जाएगी वो अपनी भी सारी तकलीफे
एक बार तुम उसके कंधे पर सिर रख अपने लिए आजमा कर देखना

-


20 OCT 2021 AT 12:55

मेरी मुस्कान देख अंदाज लगा ले
कोई मेरे गम का ये आसान है क्या ?
दर्द लिए सीने में यू सामने सबके
खिल कर मुस्कुराना आसान है क्या ?
मेरी मुस्कुराहट के पीछे कई राज है
गहरे छिपे .....
बिना बताए तुम समझ जाओ....अरे छोड़ो यार इतना
आसान है क्या ?

-


Seems Avantika Soni has not written any more Quotes.

Explore More Writers