हर बार Solution के लिए proper तरीका होना necessary नहीं है ,
बस एक rough view और creative mind होना चाहिए......That will definitely give u a good result....
❤️🖤🤗-
👉❤•му ∂αу👆👆30 σ¢тσвєя ..😘😘
👉❤•saggitarian.. 🌕🌅
👉❤•ʝυѕт ℓσν... read more
Your limits never have been decided rather than you own decide it .
आपकी सीमाएं कभी तय नहीं होतीं बल्कि आप खुद उन्हें तय करते हैं ।-
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
समझ सको तो समझना ..
एक फौजी अपने और फौजी
दोस्तों से ये बात कह रहा है कि ....
अपने गांव को महकता छोड़ आया हूं ,
आंगन की चिड़ियों को चहकता छोड़ आया हूं ,
औरों की क्या बात करूं मैं ,
मैं तो वहां अपनी मां का दामन छोड़ आया हूं ।
मुझे खुद से भी ज्यादा मानने वाले पिता का साथ छोड़ आया हूं ,
मेरे भाई और बहनों का हाथ छोड़ आया हूं ,
गलियों की क्या बात करूं मैं ,
मैं तो अपने बचपन के यार को वहां छोड़ आया हूं ।
पर अगर मेरे रहने से मेरा भारत देश महान है ,
तो यही सबसे अव्वल मेरी शान है ..
मेरी दुनिया जहां है ...
ये मेरा प्यारा हिंदुस्तान है...
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳-
शिक्षक दिवस ( 5 सितंबर )
अज्ञानता के अंधकार को मिटा कर वो देते हैं ज्ञान का प्रकाश ,
सारे विद्यार्थी रखते हैं जिनसे न जाने कितनी आस ,
हर रोज कुछ नया सीखने की जिनसे रहती है अभिलाष ,
स्कूल रूपी ब्रह्मांड में जो होते हैं पूरा आकाश ,
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए
ही है जिनका इतिहास ,
जिन पर हमे होता है अत्यधिक विश्वास ,
नमन है मेरा मेरे सारे उन गुरुओं को जिन्होंने आजतक कभी नहीं होने दिया मुझे अपने जीवन में हताश ।।
✍🏻 - अवंतिका सिंह ( अवनी )❤️-
तुम्हें क्या फर्क ही पड़ेगा
तुम्हारी कही हुई बातों से ....
तमाशा तो मेरे इश्क का बना था ना ..
जो इतना था कि तुमने
खुद को ही बदल लेना ही ठीक समझा ||-
खाली निश्छल सा मन है ,
वो देख के अब किसी भी चीज़ की
मृगतृष्णा छोड़ने को जी चाहता है ..
खाली सा मन है और
अब सारे रंग छोड़ने को जी चाहता है..
उड़ने लगा था किसी से मिलके
पर अब वापस वो खुद नीचे आना चाहता है..
खाली निश्छल सा मन है ,
वो देख के अब किसी भी चीज़ की
मृगतृष्णा छोड़ने को जी चाहता है ..-
*Ladke*
Ldko ke baare me jyadatr
log agyaat hote hain..
Asl me kuch kharab ldko
ki wjh se.. logo ke sare
ldko ke baare me whi
khayalaat hote hain..
Mjboor ho jate hain cab
driver jaise kbhi kbhi ldke bhi..
Kyuki us wqt
whi haalat hote hain..
Aur bdi aasani se keh
dete hain log ki ldke rote nhi ..
Pr kbhi soch lena ki
unke bhi jazbaat hote hain..-
👩🏻🏫 गुरु पूर्णिमा 👨🏻🏫
गुरु खुद जलके औरों को प्रकाश देते हैं ,
उसके बदले सम्मान के अलावा और कुछ न लेते हैं ,
गुरु सोहम नाद की झलक का मृदंग हैं ,
गुरु हार के भी जीता देते सारी जंग हैं ,
गुरु ज्ञान का दीपक मन में जलाते हैं ,
गुरु बच्चों को ढंग के सांचे में ढालते हैं ,
गुरु हमारे जीवन में उजाला लेके आते हैं ,
गुरु हमारे जीवन का अंधकार मिटाते हैं ,
रखो तो मृगतृष्णा सा मोह है उनसे ,
और प्रणाम है मेरा मेरे उन गुरुओं को ..
इतना कुछ मैंने सीखा है जिनसे ।।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻-
जब तुमपे गुस्सा करना , हक जताना या तुम्हारे किसी और से बात करने पे तुम्हे कुछ कहना छोड़ दूं .... समझ लेना तब दिल से उतर रहे हो तुम मेरे । 🙂
-
Yaar jhutha hoto saste
me bik jata hai..
Ar tmse kisiko kitna pyar hai..
Ye kisi aur se jhutha
pyar btake dekhlo..
tb khud b khud dikh jata hai..-