Avantika Patel   (Avni)
64 Followers · 18 Following

...
Joined 9 March 2018


...
Joined 9 March 2018
9 SEP 2024 AT 16:00

I'm May
He is August,
We met in July.

What about Yours?

-


27 NOV 2021 AT 9:12

बहुत ही असहनीय दर्द होता है उस इंसान के साथ रहना ,
जो आपका होने का दावा तो करता है पर,
उसके जीवन में आपकी जगह नहीं है,
जो आपकी कद्र नहीं करता,
उसके लिए आपकी feelings का कोई मोल नहीं है,
फिर भी मैं अक्ल की मारी न जाने क्यूं उसपे जान छिड़कती हूं...

-


14 NOV 2021 AT 21:06

इन लबों की मुस्कुराहट कहीं खो गई है

किसी की नजर लग गई है या
तुम सचमुच में छोड़ गए हो...

-


7 NOV 2021 AT 21:07

तुम्हारे जाने के बाद...
मेरा दिल जो कि एक घर था
तब्दील हो गया है, एक "वीरान सी खंडहर" में
जिसमें से सुनाई पड़ती है एक "चीख", उसमें कैद तुम्हारे दिखाए सपनों और वादों के टूटने का जो तुमने किए थे
वे फूल जो तुम्हारे एहसास से खिले थे, सुख गए हैं
हमारे प्यार से बनी ये दीवारें भी बेरंग हो गई है
तुम्हारे लौट आने की आशाओं पर मकड़ियों ने जालें लगा दिए है

ये खंडहर बना दिल समेट रखा है एक इतिहास
यादों के उन लम्हों के रूप में जो हमने संग गुजारे थे...








-


20 OCT 2021 AT 7:22

तुम... मेरे जीवन में...

वो सोंधी खुशबू हो जो मौसम की पहली बारिश का जमीं से आकर मिलने से उत्पन्न होती है।

वो राहत दे जाने वाली गुनगुनी धूप हो जो उस ठंड की कंपकपाती रात के बाद सुबह में मिलती है।

वो खुशी हो जैसे हवाओं के सरसराकर बहने पर पेड़ के पत्ते और खेत में लगी हुई फसलें झूमती है।

वो शीतल छाया हो जो कड़कड़ाती धूप में राहत दे जाती है।

हां, तुम बहुत खास हो मेरे जीवन में...

-


2 AUG 2019 AT 19:51

ज्यादा कुछ नहीं,
बस तुम्हारा साथ चाहिए,
इस बेमतलबी दूनिया में।

-


4 JUL 2019 AT 10:10

ये Smartphone की दूनिया है साहब
अब बच्चे आँख-मिचौली, छुपन-छुपाई की जगह PUBG खेलते हैं....

-


2 JUL 2019 AT 13:31

कब अपना बन गया था पता ही न चला...
दिखाकर इन आँखों को हजारों सपने
वो फिर से अजनबी बन गया......

-


30 JUN 2019 AT 21:57

इस अंजान शहर में...
यहाँ लोगों की भीड़ है बहुत
पर न है कोई अपना...
न माँ प्यार, न पापा की डाँट,
न भाई-बहन के झगड़े,
न जान से भी प्यारे दोस्त,
बस है तो भीड़ ही भीड़,
और इस भीड़ में सभी अकेले...
अपनी-अपनी smartphone की दूनियाँ के साथ...

-


27 JUN 2019 AT 15:06

जो तुम साथ होते ये चाँद और भी खुबसूरत लगता...

-


Fetching Avantika Patel Quotes