सच की खूबसूरती ये है कि अगर वो तकलीफ भी दे
तो इस बात का सुकून रहता है कि वो सच तो था...
हर भरम से परे,
हर आडम्बर से ऊपर,
किसी इन्तजार का मोहताज नहीं।-
Write to th... read more
कोई गम नहीं है मुझको तुझसे छूट जाने का,
कोई गम ना होगा अब तेरा मुझसे रूठ जाने का,
जो ताक पर रख दूं दिल और तुझ को पेश करदूँ ,
गम तो होगा फिर भी तेरे कुछ ना बुझ पाने का।
न बूझ सकेगा तू के वो इश्क़ नहीं,
वो कद्र है उस चाहत की जो तुझसे थी,
कोई गम नहीं है तेरा उस चाहत में ना रह पाने का,
गम तो है बस मेरा तुझे ना छोड़ पाने का।-
One break up, two stories.
He: I couldn't trust her.
She : He never trusted me.-
It's difficult to stay when you can't trust.... Heard often, right??
Is it any easier to stay if you aren't trusted?-
The bigger grief is you chose to go,
Had you stayed, you would know,
As we sail, we go down a bit,
It's not to give up, it can't be 'It'.
We'll miss you Sushant!-
महामारी में वो छूट गया,
नाता परिजन से टूट गया,
मोह में डूबा न पार सका,
न ठहरा वो, न भाग सका।
उसे आस जगी एक खास तरह की,
बदहाली में संग साथ पनह की।
उपहास बना, अपमान हुआ,
सुध गई न उसके अपने-गण की।
वो राही सा दर दर भटका,
घन ऐसा की ताप भी तपता,
जो गाम गया तो छाप नहीं थी,
वो जान गया माँ साथ नहीं थी।
वो दोष भी देता, किस को देता,
था भाग्य अभागा या स्वार्थ किसी का,
माँ सी ममता अब इक सपन सलोना,
बिन अर्थ का जीवन वजह 'कोरोना'।-
सुंदर आँखें लाख हुईं पर एसी खूब कहाँ,
इनकी रौनक पुत्रप्रेम से जो सजती है।
हाथों की झुर्रियों से मत छल जाना,
वे आज भी ढाल उस ही की बनती हैं।-
वो मोहक हँसी से छलता है
कि हृदय में रक्त नहीं बस पीड़ा है,
न भार्या न बंधु ये बूझ सकें,
जो कपट उसका भाप सके वो माता है।
बड़ा कोमल सा स्पर्श तेरा, ओ मातारि!
मैं भूल गया जो शंका मेरे हृदय में थी,
तुम रुष्ठ न होना कि तुमसा कोई और नहीं,
न भार्या न बंधु न सखा न और कोई।-
Enthused she was to celebrate,
To celebrate what wasn't hers,
His birthday was her delight,
Although he forgot hers.
It was 6 in the morning,
A plum and strawberry cake was baked,
She wore a perfect yellow,
And his all time favorite lip shade.
She planned a perfect party,
Called all of his friends,
Forgot what he did last night,
Went beyond to have him impressed.
She drove to the bar,
Got him flowers and presents,
Surprised to see her indeed he was,
But love for her he still resents.
She was truly in love with him,
He seemingly was not,
He had the day left for the other,
And she was left with him yet without.-
...and there's a land where you're read as you've written, where you're are heard as you've spoken, where you're understood as you've intended... Trust me...
...and then the alarm snoozes.-