भीगी भीगी पलकें,
छम-छम आँसू छलकें,
खोयी खोयी आँखें हैं उदास...
नैना बरसे रिमझिम...
-
भीगी भीगी पलकें,
छम-छम आँसू छलकें,
खोयी खोयी आँखें हैं उदास...
नैना बरसे रिमझिम...
-
अधूरा हूँ मैं अफसाना
जो याद आऊँ चले आना
मेरा जो हाल है तुझ बिन
वो आकर देखते जाना
भीगी भीगी पलकें, छम-छम आँसू छलकें
खोयी खोयी आँखें हैं उदास
नैना बरसे रिमझिम...
-
बातें ये कभी ना तू भूलना,
कोई तेरे खातिर है जी रहा......
जाए तू कहीं भी ये सोचना,
कोई तेरे खातिर है जी रहा......-
"तूझ्या या बंदुकींना ही निळी चिमणी घाबरत नाही,
बुद्ध मागे लागला ना भल्या-भल्यांना सुधरत नाही."-
उन रंगो से तूने मिलाया ,
जिनसे कभी मैं मिल ना पाया...
दिल करता है तेरा शुक्रिया,
फिर से बहारे तू ला दे ....-
मेरी रूह का परींदा फड़फडाये ,
लेकिन सुकून का जज़ीरा मिल न पाए....
इक बार को तजल्ली तो दिखा दे ,
झूठी सही मगर तसल्ली तो दिला दे .....-
"हर फैसला होता-नाही सिक्का उछालके,
ये दिलका मामला है जरा देख-भालके,
मोबाईलके दौर के आशीक-को क्या पता,
राखते है कैसे खत-पे कलेजा निकालके."-
मेरे नालों की सूनकर जुबाने ,हो-गई मोम की कितनी चट्टाने ।
मैने पिघला-दिया पत्थरों को ,एक तेरा दिल पिघलता नही है ।।-
आपके वास्ते गुन्हा सही ,हम पीए तो शवाब बनती हैं ,
सौ गमों को निचोड़नेके बाद,एक कत्रा शराब बनती हैं"-