शिव और शव
अन्तर केवल एक स्त्री से है।-
शेरनी सा हौसला लिए,
फ़र्ज़ के खातिर ,आज भी जिन्दा हु म... read more
निकले हैं वो लोग मेरी शख्सियत सुधारने के लिए,
जिनके खुद के किरदार मरहमत के मोहताज है।-
Your memory burns like fire’s embrace,
A secret heat I long to chase,
Each thought of you ignites my skin,
A silent storm that stirs within,
Desire awakens, wild and true,
All night my body aches for you.
Oh darling will you?
-
When your memory softly sings,
My heart takes flight on golden wings,
A gentle spark, a radiant light,
That turns the dark to pure delight,
In every thought, my soul still springs,
Forever bound to the joy love brings.-
कि दुख में केवल श्याम साथ खड़े हुए हैं ,
नहीं तो कई खून के रिश्ते भी खून के प्यासे रहे हैं ।-
खुद के सपनों के पीछे इतना भागों
कि तुम्हें पाना लोगों के लिए ख्वाब बन जाए।-
किस हक से मांगू
अपने हिस्से का वक़्त आपसे
क्यों कि ना आप मेरे हो
और ना ही वक़्त मेरा-
ताउम्र जलते रहे धीमी धीमी आंच पर,
तभी ये इश्क और चाय मशहूर हुए हैं।
-
मेरे मिजाज को समझने के लिए,
बस इतना ही काफ़ी है,
मैं उसकी हरगिज नहीं हो सकती,
जो हर किसी का हो जाए।-
हमेशा मेरी मदद के लिए खड़े रहते हो,
मुझसे दूर हो हो,पर हमेशा मेरे करीब हो,
खून का रिश्ता ना सही,पर अपनों से भी बढ़कर हो,
आप सिर्फ फरिश्ते ही नहीं,मेरे लिए सबसे special हो।
#मेरे भैया🤩🤗💞
#sanketchaudhary-