मौसम जिद्द कर रहा बदलने को,
हवा भी संग हों गयी मचलने को,
एक तूफान के आगोश में दोनों खो गए,
अब पानी भी साथ हो गया संवरने को।।-
My insta account (pravi_kill)😎😎😎..
No sorry and ... read more
जैसे प्यासे को पानी,
समुन्दर में नदियां,
या किसी लेखक को कहानी।
तुम्हारा मिलना,,,,,,
जैसे भूखे को रोटी,
किसी दिए को ज्योति,
या सागर में मोती।
तुम्हारा मिलना,,,,,,
जैसे पतंग को डोर,
तूफानो को हवा का जोर,
या किसी झरने का शोर।।-
आज मानवता की सारी हदें पार कर ली,
इंसान कम पड़ रहे थे हम ने जानवरो की जान ले ली,
जो बोल सकते थे उन्हें तड़पाने में मजा आता है,
उस बेजुबान ने ऐसी क्या ख़ता सरे आम कर दी,
हम तो पोस्ट लिख कर अपनी भावना लिख देते है,
असल मे उन्होंने हमारी दुनिया मे आके गलती कर दी,
शर्म तो पहले ही मर चुकी थी जब एक नारी को नही समझे,
उस गर्भवती हथनी को मार कर फिर मानवता शर्मसार कर दी🙏-
मेरी नादानियों को तुमने दिल से निभाया,
मेरी हर गलती को तुमने प्यार से सुलझाया,
इतना प्यार शायद ही कभी किसी को मिला हो,
जितना प्यार मेने तुमसे इस जन्म में पाया।।
कभी रूठ जाना तो कभी मान जाना तुम,
मेरी गलतियों पर युहीं प्यार से समझाना तुम,
मेने तो नादानी में ही जीवन बिताया है,
मेरी नादानी को कभी भी दिल से न लगाना तुम।।-
देखा तूने मुझको, तो जिंदगी निहाल हो गयी,
पहले से तेरा था, अब सारी ख्वाईश पूरी हो गयी,
मिल गया है एक साथी जिंदगी में सबसे हसीं,
जिंदगी अधूरी सी थी, तेरे मिलने पर पूरी सी हो गयी✌️-
मजदूर ,साथी ,सहयोगी, चाहे नाम जो भी हो,
आज के हालातों को अपने अल्फाज़ो में लिख रहे,
इन्हें हमदर्दी और साथ कि जरूरत है
आये इनके लिए हाथ बढ़ाये🙏-
एक पहर तेरे आने की खुशी में है,
एक जिंदगी तेरे संग चलने की ख़ुशी में है,
तेरे जन्म दिन के इस मुबारक दिन पर,
मेरी हर सांस तेरे मुस्कान की फिक्र में है,,
हर लम्हा तेरे खुशी के दीदार में है,
हर जर्रा तुझे देखने के फिराक में है,
तुम मुस्करा कर एक इशारा तो कर दो,
ये दील कब से उस पल के इंतज़ार में है,,
हर लम्हा जिंदगी का तेरे संग बीत जाने की आस में है,
मेरी हर ख़ुशी तेरे लबो की मुस्कान में हैं
तुम मुस्कराओ हर पल मेरी दिल से दुआ है,
मेरी हर सांस उस खुदा से यही अरदास में है,,,-
तेरी फिक्र मेरी हर सांस में रहने दो,
मेरे लबो पर एक तेरा नाम रहने दो,-