उन पक्षियों को कैद में रखने की आदत नहीं हमारी जो हमारे दिल के पिंजरे में रहकर गैरों के साथ उड़ने का शौक रखते हैं.....!!
-
Atul Singh
(✍️अतुल सिंह)
112 Followers · 99 Following
Just express my unknown thoughts.....
Joined 1 August 2020
13 AUG 2023 AT 23:33
1 AUG 2023 AT 18:32
तुम किताबों के सामने झुक जाओ
ये तुम्हारे सामने दुनिया झुका देंगी...!-
29 JUL 2023 AT 20:46
मुझसे बेहतर कोई मिले तो उसके हो जाना,
किसी का मैं बेहतर हुआ तो वो ढूंढ लेगा मुझे....);-
28 JUL 2023 AT 17:10
दो शब्दों में सिमटी है मेरी मोहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गए..!!-
7 MAR 2022 AT 15:35
ना जाने आखिर इतना क्यू
दर्द देती है मोहब्बत,
कि हंसता हुआ इंसान भी
दुआओं में मौत मांगता है...!!-
13 FEB 2022 AT 21:24
ख्वाहिश भी कुछ अज़ीब सी है
वो मुझसे नफरत करे तो करे
पर किसी से प्यार ना करे....!!-
10 FEB 2022 AT 14:24
अच्छी थी कहानी पर अधूरी रह गई
इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई..💔💔-
30 JAN 2022 AT 6:16
कफ़न मेरा उठाकर खूब दीदार कर लेना ये गालिब
फिर नज़र ना आएंगी वो आंखे जिन्हे तुम खूब रुलाया करते थे....!!-