Winners have trophie and champagne....While losers have reasons
-
atul rawat
(Atul Rawat(frozen memories))
347 Followers · 34 Following
Pure Pahadi,Mechanical engineer by profession,shayar by hobby
Joined 11 October 2017
4 DEC 2017 AT 21:09
खाना है तो वतन के लिए सीने पे गोली खाओ,
सहादत तो नसीब होगी,
सनम के लिए मरने वाले ,सनम पे कसमे खाने वाले तो लाखों हैं।-
29 NOV 2017 AT 22:29
घर की दहलीज ही नही दिल के दरवाजे पे भी हो पाबंदी,
यू तेरा आ के दरवाजे पे दस्तक दे के चले जाना ठीक नही।-
29 NOV 2017 AT 20:03
दिमाग में जन्मा
दिल में तुझे पाला
कभी सीने से लगाया
कभी कदमो तले रौंद डाला।-
27 NOV 2017 AT 10:07
जिन मित्रों की शादी होने वाली है उनको समर्पित
शादी है तुम्हारी सुधर जाओ,
सब बुरी आदतें छोड़ दो|
उतारो हवस का नक़ाब,
शराफत का ओढ लो।-
16 NOV 2017 AT 9:51
झूठे दोस्त
जिन्हें हमने समझा जिंदगी भर की कमाई,
वो सारे सिक्के निकले खोटे।
जिन्हें हम समझ बैठे मासूम चेहरे,
वो निकले चेहरे पे लगाए मुखोटे।-
14 NOV 2017 AT 12:22
इंसान ने फ़िज़ाओं में घोला जो ज़हर है,
दिल्ली में अब इस जहर का कहर है।-