Alone I've walked the night
Finding the peace
All i found is nothing
That's true at least,
Knew that love lasts forever
With me, it was always a game
When you came along
Everything changed,
Now i walk with you
With memories of love behind us
Why do i fall in love with you
You're very mysterious,
You have the purest soul
And your love is deep
All i want is your love
And that's I'll always keep,
I will love you forever
if you'll let me
We'll spend the eternity together
If you'll agree,
Your voice is gentle
And thoughts are kind
Your smile is the prettiest
Will you live forever in my heart and mind?-
ユニーク
कल एक झलक तुम्हे देखा मैंने
तुम घाट पर गुनगुना रही थी।
कुछ तो ढूंढ रही थी तुम्हारी निगाहें
शायद तुम यूं ही आंखें बहला रही थी।
फिर देखा तुमने मुझे शायद
शायद तुम मुझे देख मुस्कुरा रही थी।
तुमने बुलाकर मुझे, कुछ सवाल पूछे
शायद मुझे बेकरार देख, तुम शर्मा रही थी।
मैने पूछा, मुझपर इतनी सख्ती क्यों?
तुमने कहा, पगले तुम्हे आजमा रही थी।
तुम मेरे लिए इतनी खास क्यूं हो
शायद यह समझा रहीं थी।
कुदरत देखिए उनकी, जहान है वो मेरा
पर मुझे मेरी तारीफें सुना रहीं थी।-
Waiting for someone to say
"you've given your best, you've been a good person for so long."-
जब ये जीव-जंतु और प्रकृति के जीवंत चित्र
करते है जब तुम्हारे सौंदर्य का जिक्र
देखता हूं जब इन्हें तो
तुम्हारा नाम सोच लेता हूं मैं
ये नाम तुम्हारा कितना अनमोल है
सरलता, निर्भयता और शीतलता के गुण भी है
जब भूलता हूं तुम्हारी खूबियों को तो
तुम्हारा नाम सोच लेता हूं मैं
सूर्य के प्रकाश से प्रज्वलित आकाश
उस आकाश में बादलों के मनमोहक चित्र
जब देखता हूं तो
तुम्हारा नाम सोच लेता हूं मैं
चंद्र सी मुखाकृति तुम्हारी
उस पर उन तारों का पहरा
जब देखता हूं प्रकाश तुम्हारा तो
तुम्हारा नाम सोच लेता हूं मैं
सूर्य सा व्यक्तित्व तुम्हारा
और तेज अनंत मुख पर
अनुभव करता हूं उस तेज को तो
तुम्हारा नाम सोच लेता हूं मैं
प्रकाश सा उज्ज्वल तुम्हारा मन
और दर्पण सा स्पष्ट तुम्हारा ह्रदय
देखता हूं खुदको उस दर्पण में तो
तुम्हारा नाम सोच लेता हूं मैं
काली घटाओं से तुम्हारे केश
नील सरोवर से तुम्हारे नेत्र
तैरता हूं उस सरोवर में तो
तुम्हारा नाम सोच लेता हूं मैं-
Remember to be kind
For life is too tough
It can brighten one's day
Who's going through the rough
Gentle words remind us
That humanity still reigns
Kindness is so beautiful
In every single way
Countless obstacles
On the path of life
Kindness is the only thing
That'll teach you how to survive
Rise above hate and fear
carry kindness in your heart
A simple act of benevolence
Will set you apart
Smallest gesture shows
That we all are equal
Live your life purposefully
Cuz there is no sequal-