देखने से मन कहां भरता है , बस दौड़कर
सिने से लगा लेने को जी चाहता है-
Atul Kumar Tripathi
(इशारा_इश्क_का)
20 Followers · 25 Following
Joined 10 November 2017
10 JAN 2022 AT 0:56
12 NOV 2021 AT 23:53
उसके वजूद से है मेरे गुलिस्तां में रौनकें सारी
उसके बगैर इस दुनियाँ को हम वीरान लिखते हैं!!-
26 OCT 2021 AT 2:12
.............
मेरे प्यार में ही कोई कमी रही होगी यें सोच कर
अगली दफा का इश्क और गहराई से करेंगे ।-
6 OCT 2021 AT 23:37
यकीनन उसे तलाशती हैं मेरी आँखें ,
ये अलग बात है .. अब हम ज़ाहिर नहीं होने देते-
26 SEP 2021 AT 18:27
ना कभी रूबरू हुए .. न देखा .. न छुआ
फिर किस तरह ऐ दिल तूँ फ़क़त उसी का हुआ ?-
24 SEP 2021 AT 8:14
बेबसी का मंज़र था और तबीयत उदास थी ,
शाम ढल रही थी .. और तेरी याद मेरे आस पास थी
-
21 SEP 2021 AT 9:55
🍁|| उसने तब तब नहीं सुना मुझको
मैंने जब जब कहा मोहब्बत है ||🍁-
19 SEP 2021 AT 21:10
“दो शक़्स रहते हैँ इस जिस्म में,
एक ज़ो दिखता है.. एक ज़ो लिखता है...”-
19 SEP 2021 AT 20:23
ऐसा नहीं के तेरे बाद अहले करम नहीं मिले
लोग तो बहुत मिले मगर लोगों से हम नहीं मिले.!!-
19 SEP 2021 AT 20:17
वो कहेगी मैं ठीक हूँ पर तुम ...
उसकी आँखों का बिखरा हुआ काजल देखना-