मैने किया था ऐतबार टूट गया
देखा जो ख़्वाब अधूरा छूट गया
साहिल पर बैठा ये सोच रहा,
वो यार कहीं पर छूट गया-
More I dig deeper.. more I get.. yess I'm... read more
जब रहमत की बारिश होगी
पूरी तब हर ख्वाहिश होगी
बरसेगा नूर जब तेरे दर पे
तब कर लेना गुरूर उस रब पे-
जब रहमत की बारिश होगी
पूरी तब हर ख्वाहिश होगी
बरसेगा नूर जब तेरे दर पे
तब कर लेना गुरूर उस रब पे-
शाम आ गई है, चलो ठहर कर देखे
उन पुरानी यादों को, फिर से जी कर देखे-
इक जिंदगी थी मेरे नाम की
इक जिंदगी थी तेरे नाम की
इक जिंदगी तो मैं जी चुका था
अब बाकी की सारी, मैने तेरे नाम की-
Let's end the suffering
By sleeping perfectly
Forget about the emotions
Just beat the situation-
हैं ख़ुदग़र्ज़ अगर मोहब्बत,
तो जज़्बात मेरे पाक है।
है ये जिस्म कहीं और,
मगर ये दिल तेरे साथ है।
किया गुनाह तुझको चाहने का
वक़्त ना मिला तुझे पाने का
अब ये मोहब्बत भी बेकार है
जब तू हीं नहीं मेरे साथ है।-
क्यों खामोश हुआ है ये मौसम
क्यों मन मसोसता है अंबर
क्यों फिज़ा यहां शर्माती है
क्यों दिशा यहां डग-मगाती है
ये नील गगन, क्यों बेमन है
क्यों शांत नदी, ये तरुवर है
क्यों वन में कहीं कुछ बचा नहीं
क्यों तन पर भी कुछ टीका नहीं-