अतुल कुमार सिंह   (©AKS)
155 Followers · 221 Following

read more
Joined 27 June 2018


read more
Joined 27 June 2018

अभी हमारे बीच ना
आएंगे तेरे पापा…
😋😜
क्योंकि अब सब संभाल लेंगे गणपती बाप्पा
!! गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं !!



-



लहू हैं ये, इसे धब्बे का रूप मत देना
रचना है ये ईश्वर की, इसे शर्मिदगी का रूप मत देना

ये समस्या नहीं, विधि का विधान है
स्त्री के शशक्ति का, ये परिणाम है

सहती हूँ दर्द, हर महीने के अंत में
बिखरते हैं ये आँसू, असमझ लोगों के वक्तव्य पे

पूजी जाती है ये क्रिया, कामाख्या के मंदिर पर
क्यों गैर हो जाती हूँ, अपनों से इस क्रिया के आने पर

ये चक्र नहीं परीक्षा है, स्त्री के अनन्त शक्ति की
बस साथ चाहिए उसे, इस परीक्षा में सब की

-



अब वो रात बीत गयी है !!
.
#AbWoBaatKaha

-



ये बारिश की बूंदें...
तेरी याद दिला जाती हैं !
कुछ पल के लिए हीं सही...
मन में ख्याल जगा जाती हैं !!

-



शहर भर में ...
मिलने पर पाबंदी है....

तो चलो यूं करके
ख़्वाबों में मिलते हैं

लोग पूछते हैं वजह
तेरी मुझसे बात करने की

मैं इश्क़ हूँ और तू आदत मेरी
आज उनको बता देते हैं

-



तेरी इश्क़ ने बेताब कर दिया है
मानो सारे जहाँ में बस तेरी यादें रह गयी हों

-



दुकाने खुल रहीं हैं पर...
बेवजह बाहर जाने का नहीं !
बीमारी कम नहीं हुई है...
इसे और बढ़ाने का नहीं !!
#IndiaFightsCorona

-



E🌍RTH
Is My Mother I Am Her Child

We Humans Might Not Have Been
Our Best Behavior Lately,
But We Still Have Hope In Humanity,
And We Will Make Our Mother Nature Proud.

Happy World Environment Day🌴
#KeralaCase

-



EARTH NEEDS

Respect,Responsibility,Humanity,Savings, Development And Compatibility In Between Human Beings And Environment For Better Tomorrow

-



तुझे चाह लेना रोज़ा है मेरा
तुझे पा लेना ईद मेरी

-


Fetching अतुल कुमार सिंह Quotes