क्या मांगू खुदा से खुद के लिए,
जब बिन मांगे तुझे मेरी तकदीर मे लिख दिया है।
खुदा ने क्या खूब लिखा है मेरी जिंदगी के लिए,
इसलिए मैने भी मेरी जिंदगी तेरे नाम लिख दिया है।
-
Just smile..😊😊
You're the most beautiful Person in this world. Always be hap... read more
बातें हैं उसकी शहद जैसी,
ख़ूबसूरत है वो चाँद जैसी,
आँखे है उसकी समंदर जैसी,
और वो खुद है पूरी कायनात जैसी।
-
कोई पूछे नाम तुम्हारा, सुकून लिख दूं ।
कोई पूछे कीमत तुम्हारी, कायनात लिख दूं ।
कोई पूछे पता चाँद का, तुम्हारा चेहरा लिख दूँ ।
कोई पूछे पता तुम्हारा, मेरा दिल लिख दूं । 💌
-
सुकून के लिए उसका नाम ही काफी है......... और
सुकून से मरने के लिए उसका दीदार ही काफी है ।
💌-
कहते मोहहब्त के बाद इंसान पीना सीख जाता है, उसके बाद अकेला जीना सीख जाता है,
पर क्या आपको पता है फिर वो मोहब्बत करना भूल जाता है।-
देख रहे थे सपने साथ जीने के साथ मरने के,
जब नींद खुली तो हमने खुद को अकेला पाया।
-
मेरी जान से बढ़कर तेरी मोहब्बत हैं ,
और तुझमें मेरी जान है इसलिए तुझेसे मोहब्बत है।-
सुबह उठते ही उसका ख्याल आता है,
उसके ख्याल से मेरा दिन बन जाता है।
पर अफसोस है इस बात का ,
की ख्याल सिर्फ मुझे आता है।-
सच्चा प्यार करने वाला वही है जो आपकी हर गलती को माफ करने की हिम्मत रखता हो।
और सच्चा प्यार केवल माँ बाप कर सकते है,
बाकी तो सौदा करते है-