Atul Aheerwar   (Atul Aheerwar (À²))
379 Followers · 17 Following

read more
Joined 1 May 2019


read more
Joined 1 May 2019
15 APR 2024 AT 17:41

क्या मांगू खुदा से खुद के लिए,
जब बिन मांगे तुझे मेरी तकदीर मे लिख दिया है।
खुदा ने क्या खूब लिखा है मेरी जिंदगी के लिए,
इसलिए मैने भी मेरी जिंदगी तेरे नाम लिख दिया है।

-


4 APR 2024 AT 20:18

बातें हैं उसकी शहद जैसी,
ख़ूबसूरत है वो चाँद जैसी,
आँखे है उसकी समंदर जैसी,
और वो खुद है पूरी कायनात जैसी।

-


3 APR 2024 AT 19:58

कोई पूछे नाम तुम्हारा, सुकून लिख दूं ।
कोई पूछे कीमत तुम्हारी, कायनात लिख दूं ।
कोई पूछे पता चाँद का, तुम्हारा चेहरा लिख दूँ ।
कोई पूछे पता तुम्हारा, मेरा दिल लिख दूं । 💌

-


21 MAR 2024 AT 21:13

सुकून के लिए उसका नाम ही काफी है......... और
सुकून से मरने के लिए उसका दीदार ही काफी है ।
💌

-


15 OCT 2022 AT 17:14

कहते मोहहब्त के बाद इंसान पीना सीख जाता है, उसके बाद अकेला जीना सीख जाता है,
पर क्या आपको पता है फिर वो मोहब्बत करना भूल जाता है।

-


15 OCT 2022 AT 17:01

देख रहे थे सपने साथ जीने के साथ मरने के,
जब नींद खुली तो हमने खुद को अकेला पाया।


-


15 OCT 2022 AT 16:47

मेरी जान से बढ़कर तेरी मोहब्बत हैं ,
और तुझमें मेरी जान है इसलिए तुझेसे मोहब्बत है।

-


15 OCT 2022 AT 9:38

सुबह उठते ही उसका ख्याल आता है,
उसके ख्याल से मेरा दिन बन जाता है।
पर अफसोस है इस बात का ,
की ख्याल सिर्फ मुझे आता है।

-


14 OCT 2022 AT 10:24

2026 = 20+26
जरूरी नही है जो एक साथ दिखते हो वो एक ही हो।🙂

-


13 OCT 2022 AT 19:36

सच्चा प्यार करने वाला वही है जो आपकी हर गलती को माफ करने की हिम्मत रखता हो।
और सच्चा प्यार केवल माँ बाप कर सकते है,
बाकी तो सौदा करते है

-


Fetching Atul Aheerwar Quotes