Atul Agrawal   (© An Inspiring Indian)
398 Followers · 39 Following

read more
Joined 16 September 2018


read more
Joined 16 September 2018
16 JUN AT 19:36

उनके होने से फर्क पड़ता है,
वो साथ हों,तो अच्छा लगता है,

मुस्कुराने का मन करता है,
खुश रहना अच्छा लगता है,

उन्हें परेशान करने का मन करता है,
जब वो रूठ जायें, तो मनाने का जी करता है,

मालूम नही पड़ता,
कैसे गुज़र जाता है वक़्त उनके साथ,
कभी-कभी २४ घंटों का समय भी,
कम लगता है,

कौन कहता है, शादी के बाद इश्क़ नही होता,
आप कोशिश तो कीजिये जनाब,
वजह जो भी हो,
एक मजबूत रिश्ता ऐसे ही बनता है।।

-


9 FEB AT 20:20

जिंदगी आसान न थी, जब उनका साथ न था,
अब थोड़ी हिम्मत, थोड़ी जीवन मे मिठास है,
जबसे उनका साथ मिला है,

खुश रहते है, मुस्कान भी वापिस लौट आई है,
उनकी मौजूदगी, एक नई शुरुआत लेकर आई है,

आप लड़ सकते है, भिड़ सकते हैं,
पर अंत में आपका तकिया वही होगा,
आपके सुख में खुश,
आपके मुश्किल वक़्त का साथी वही होगा,

खुश रहिये, मुस्कुराते रहिये,
उस परमात्मा के शुक्रगुजार कीजिये,
उन्होंने एक नायाब तोहफा, आपको दिया है,
है वो जीवनसाथी आपका,
जो आपके जीवन की वजह बना है।।

-


13 NOV 2024 AT 23:56

एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश कर रहा हूँ,
पर कैसे बनना है, ये मालूम नही,

सच बोलना सीखना है,साफ साफ कहना सीखना है,
पर सभी खुश होंगे, ये मालूम नही,

कुछ दिन की है जिन्दगी, थोड़ा खुश रहना सीखना है,
कब खामोश होंगे, मालूम नहीं,

अभी थोड़ा दुःखी हूँ, शायद थोड़ा खुद से नाराज़ भी,
इस चेहरे पर हँसी कब लौटेगी, मालूम नही।।

-


10 NOV 2024 AT 0:05

किसको अपना दर्द सुनाये,
किसको अपना दुःख बताएं,
चंद पलों में बदलती है जिंदगी,
क्यों न मुस्कुराकर, अलविदा कह कर जाये,

मालूम नही, अगले क्षण कहाँ होंगे,
अभी यहाँ हैं, कल कहीं और होंगे,
क्या पता कल क्या हो जाये,
अभी साथ हैं, क्यों न सबसे मिलकर जायें,

न आपसे कोई गिला है, न कोई शिकवा है,
आप जैसे भी हो, वैसा ही अच्छा है,
क्यों न इन फासलों को कम कर,
एक नई शुरुआत लिखी जाये,
आज खुश हैं, क्यों न खुशी-खुशी जायें,

ढलते वक़्त के साथ,
उम्र का पहिया भी ढलता होगा,
जो आज है, वो कल नही होगा,
कुछ वक्त आत्ममंथन और खुद को जानने के लगायें,
क्यों न खुद को, एक अच्छा इंसान बनाये।।

-


9 NOV 2024 AT 23:48

ये दिल न जाने किसका, किसके पास है,
उनका हमारे पास है,हमारा उनके पास है।।

-


16 OCT 2024 AT 15:17

आप बोलना कम कर दो,
सबकुछ,
अपने आप ही ठीक हो जायेगा,
न शब्द चुभेंगे,
न झगड़े होंगे,
न ही रिश्ते बिगड़ेंगे।।

-


22 SEP 2024 AT 22:58

कुछ यूं,
हम खुद से रूठ गये,
कि अब मुस्कुराने का,
मन नही करता,

वो बात,
करना चाहते थे हमसे,
पर अब शब्दों का ज़ुबान से मिलने का,
मन नही करता,

कुछ यूँ लगता है,
जैसे किस्मत रूठ गई है उनसे,
अब ख्वाबों में मुस्कुराने का,
मन नही करता,

है कुछ अनगिनत जज्बात,
जिन्हें सबको बताना चाहता हूँ,
पर क्या करूँ,
अब शब्दों को जज़बातों से बुनने का,
मन नही करता।।

-


20 SEP 2024 AT 22:25

अक्सर दिल की बात,
दिल मे ही छुपाये रखते हैं,
हम खुश हैं या दुःखी,
ये दिल को बता दिया करते हैं,

कहना बहुत कुछ चाहते हैं,
पर अब खुद से भी,कुछ नही कहा करते हैं
ये दिल बेचारा,
अब इसी से गुफ्तगू किया करते हैं,

नही होता है अब भरोसा किसी पर,
हम मुस्कुरा कर, कम बोलना सीख रहे हैं,
खुश रहते है, मस्त रहते है,
इस दुनिया मे एक दिल, और एक हम दो ही रहते है,

संजोकर रखी है यादें इसने,
इस दिल ने क्या-क्या संभलकर रखा है,
मुस्कुरा लेते हैं अब, इस जादुई पिटारे को खोलकर,
ये दिल, अब खाली थोड़ी न रहता है।।

-


11 SEP 2024 AT 15:27

स्पष्ट बोलिये,
सच बोलिये,
न बोलना सीखिये,
बहुत सारी मुश्किलों से,
आप खुद को बचा पायेंगे।।

-


9 SEP 2024 AT 9:04

अक्सर ज्यादा गुस्सा कर देता हूँ,
गुस्से में, कुछ भी बोल देता हूं,
शब्दों के बाण, उन्हें चुभ जाते हैं,
दुःखी हम हो जाते हैं,

सोच रहा हूँ, गुस्सा कम करूँ
मुस्कुराकर बात करना शुरू करूँ,
कम बात करना शुरू करूँ,
वो भी खुश और हम भी।।

-


Fetching Atul Agrawal Quotes