नास्तिकता अवसाद की तरफ ले जाती है।
-
Atif Muntazir
(Atif Muntazir)
31 Followers · 26 Following
Shayari, Poetry and Story all I have written is.
लिखने का शौक़ है इसलिए थोड़ा बहुत लिखने की
... read more
लिखने का शौक़ है इसलिए थोड़ा बहुत लिखने की
... read more
Joined 27 December 2016
14 NOV 2019 AT 11:41
जितनी बुरी कही जाती है उतनी बुरी नहीं है दुनिया
बच्चों के स्कूल में शायद तुम से मिली नहीं है दुनिया
#निदा_फ़ाज़ली-
1 AUG 2019 AT 20:24
तेरे बारे में क्या लिखें
कलम उठाता हूँ, सोचता हूँ फिर रख देता हूँ
© आतिफ मुंतज़िर-
1 AUG 2019 AT 19:02
मुझको समझने वाले मुझको आसां समझते हैं
शायद मेरे किस्से लोग सुने नही है
© आतिफ मुंतज़िर-
1 AUG 2019 AT 9:43
मैं ज़िन्दगी बसर कर रहा हूँ मगर
मेरे साँसों की धुन मेरे साथ चल रही है
© आतिफ मुंतज़िर-
31 JUL 2019 AT 16:57
परिंदे कैद हैं तुम चहचाहाहट चाहते हो
तुम्हे तो अच्छा खासा नफसियाति मसअला है
© उमैर नजमी-
31 JUL 2019 AT 10:26
तुमको बाप की परेशानियों का अंदाजा नही है
जो तुम्हे पके-पकाये और महकते फल देते हैं
© आतिफ मुंतज़िर-
30 JUL 2019 AT 11:29
मैंने उसे दिल से मोहब्बत की है
जांच परख कर की होती तो मोहब्बत न होती
© आतिफ मुंतज़िर
-
30 JUL 2019 AT 11:16
क़द्र यूसुफ की जमाने को बताई मैंने
तुम तो बेच आये उसे मिस्र के बाजारों में
© अम्बरीन हसीब अम्बर
-