Atif Muntazir   (Atif Muntazir)
31 Followers · 26 Following

read more
Joined 27 December 2016


read more
Joined 27 December 2016
3 SEP 2020 AT 22:26

नास्तिकता अवसाद की तरफ ले जाती है।

-


14 NOV 2019 AT 11:41

जितनी बुरी कही जाती है उतनी बुरी नहीं है दुनिया
बच्चों के स्कूल में शायद तुम से मिली नहीं है दुनिया

#निदा_फ़ाज़ली

-


1 AUG 2019 AT 20:24

तेरे बारे में क्या लिखें
कलम उठाता हूँ, सोचता हूँ फिर रख देता हूँ

© आतिफ मुंतज़िर

-


1 AUG 2019 AT 19:02

मुझको समझने वाले मुझको आसां समझते हैं
शायद मेरे किस्से लोग सुने नही है

© आतिफ मुंतज़िर

-


1 AUG 2019 AT 9:43

मैं ज़िन्दगी बसर कर रहा हूँ मगर
मेरे साँसों की धुन मेरे साथ चल रही है

© आतिफ मुंतज़िर

-


31 JUL 2019 AT 16:57

परिंदे कैद हैं तुम चहचाहाहट चाहते हो
तुम्हे तो अच्छा खासा नफसियाति मसअला है

© उमैर नजमी

-


31 JUL 2019 AT 10:26



तुमको बाप की परेशानियों का अंदाजा नही है
जो तुम्हे पके-पकाये और महकते फल देते हैं

© आतिफ मुंतज़िर

-


30 JUL 2019 AT 13:58

जा तुझे मैं नही बताऊंगा
तुझे वक़्त ही बतायेगा

©आतिफ मुंतज़िर

-


30 JUL 2019 AT 11:29

मैंने उसे दिल से मोहब्बत की है
जांच परख कर की होती तो मोहब्बत न होती

© आतिफ मुंतज़िर

-


30 JUL 2019 AT 11:16

क़द्र यूसुफ की जमाने को बताई मैंने
तुम तो बेच आये उसे मिस्र के बाजारों में

© अम्बरीन हसीब अम्बर

-


Fetching Atif Muntazir Quotes