Bahut kuchh liya ab
tak zindagi ne,
Agar ab kuchh liya...
To 'Jo kuchh' liya,
Wo 'zindagi' hogi!-
Hope You Like My Quotes 😘
AtharWarsi.Wordpress.com
आग कहीं लगती है,
और मरता कोई है!
अजीब दुनिया है साहब
यहां करता कोई है,
और भरता कोई है!-
जो कहते थे इतनी
आसानी से जाने नहीं देंगे,
बस वो शक के सामने
लाचार हो गए!-
Chalne Se Aage Badhta Hai Insan,
Wo Chahe Zindagi Ho,
Yaa Fir Raste!-
मैंने कई जगह
रातें गुज़ारी हैं,
लेकिन जो सुकून
अपने घर के ज़मीन
पर सोने में मिलता है,
वो किसी
फाइव स्टार होटल
के महंगे गद्दे
पर भी नहीं है!-
हर व्यक्ति बेहतर की तलाश में रहता है,
बस मौका मिलना चाहिए!
आप चुके नहीं कि आपकी जगह कोई और होगा,
आखिर क्यों कोई आपकी परेशानियों में अपने आपको डालेगा भला!-
हर व्यक्ति बेहतर की तलाश में रहता है,
बस मौका मिलना चाहिए!
आप चुके नहीं कि आपकी जगह कोई और होगा,
आखिर क्यों कोई आपकी परेशानियों में अपने आपको डालेगा भला!-
इंसान आपको आपके
कर्मों से याद रखता है,
चहरे तो एक जैसे भी
मिल जाते हैं दुनिया में!-