मौनी अमावस्या पर क्या करे दान :
-मुक्ति और मोक्ष के लिये - गौ दान करे
-आर्थिक समस्या के लिये -भूमि दान
-ग्रह नक्षत्र के दोष निवारण के लिये - काले तिल य तिल के लड्डू दान करे
-कर्ज़ा मुक्ति के लिये - पीले धातु का दान / पीतल /पीले वस्तुओं क दान
-पारिवारिक समस्या के निदान - देशी घी का दान
-बाधा मुक्ति - नमक का दान
-संतान से जुड़ी कोई समस्या - चाँदी का दान
कम बोले और मौन रहें :
ॐ नम :शिवाय क जाप करे
मृत्युंजय मंत्र का जाप करे
गायत्री मंत्र का जाप करे
पूजा करने से पहले अन्न जल न ग्रहण करे
गाय कुत्ते और कौवे को भोजन दे
ब्रह्मण को भोजन कराये
कुष्ठ रोगियों को भोजन कराये
हो सके घर मे हवन करे इससे पितृ दोष का निवारण होता है ।— % &-
जिस व्यक्ति के भाग्य की रेखा सोई हुई हो, उस व्यक्ति को अपनी हथेली में गुड़ रखकर गौ माता को जीभ से चटाना चाहिए, गौ माता की जीभ हथेली पर रखे गुड़ को चाटने से व्यक्ति की सोई हुई भाग्य रेखा खुल जाती है।— % &
-
5 मंगलवार या शनिवार हनुमानजी को चोला चढ़ाएं, तो तुरंत ही संकटों से मुक्ति मिल जाएगी। इसके अलावा प्रति मंगलवार या शनिवार को बड़ के पत्ते पर आटे का दीया जलाकर उसे हनुमानजी के मंदिर में रख आएं। ऐसा कम से कम 11 मंगलवार या शनिवार को करें।
— % &-
षटतिला एकादशी पर “पंचामृत” में तिल मिलाकर भगवान विष्णु को स्नान करना से बहुत लाभ मिलता है।रोजमर्रा की तकलीफों से निजात मिलता है। इस एकादशी पर तिल मिश्रित पदार्थ खाने चाहिए साथ ही ब्राह्मणों को भी खिलाना चाहिए.आज के दिन निर्धन व्यक्तियों को तिल से बनी वस्तुओं का दान करें।
-
नौकरी के लिए
अगर आप बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं। इंटरव्यू के बाद भी नौकरी में सफलता नहीं मिल रही है तो ऐसे में नौकरी की तलाश में जाने के पहले रोटी में गुड़ मिलाकर गाय को खिलाएं।-
नौकरी के लिए
अगर आप बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं। इंटरव्यू के बाद भी नौकरी में सफलता नहीं मिल रही है तो ऐसे में नौकरी की तलाश में जाने के पहले रोटी में गुड़ मिलाकर गाय को खिलाएं।-
यदि गुरुवार को नहाते समय पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर नहाया जाए तो इससे आपको करियर में सफलता मिलती है और साथ ही आपकी शारीरिक और मानसिक शुद्धता भी होती है। वहीं अगर आप हल्दी का तिलक लगाकर घर से बाहर निकलते हैं तो आपके सभी कार्य सिद्ध होने लगते हैं।
-
सुबह रोज़ एक छोटा टुकड़ा कपूर का लें उसे एक साफ बर्तन में मसल कर थोड़ा सा पानी मिला कर रखें। संध्या के समय इस पानी को मुख्य द्वार से शुरू करते हुए पूरे घर में छिड़काव करें। ऐसा आप रोज़ाना करें। मां लक्ष्मी का आगमन होने लगेगा।
-
अगर आपके घर के मुख्यद्वार या गेट के बाहर कोई गड्ढा है तो उसे तुरंत भर दें. इससे घर के लोगों का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है. घर के मुख्यद्वार के सामने साफ-सफाई होना जरूरी है. घर के मेन दरवाजे के सामने गंदगी इकट्ठा न करें.
-
काले तिल का करें उतारा
अगर परिवार को काफी समय से संकटो का सामना करना पड़ता है तो इसके लिए एक मुट्ठी काला तिल लें। इसे अपने सिर से बार 7 घुमाएं और घर के बाहर उत्तर दिशा में फेंक दें। ऐसा करने से काम में तरक्की होगी तो वहीं परिवार में आ रहे संकट समाप्त होंगे।-