कि तुमसे गिला भी तो इश्क है,
फिर जब मोहब्बत ही छूट गयी;
तो भला रुसवा हो कर भी क्या करना?
-
'गणतंत्र' का मतलब है वह देश जिसकी सत्ता
जनसाधारण में निहित होती है- लोगों द्वारा चुनी हुई सरकारI
.
.
मैं ही बेपरवाह, आतंकित भी मैं हूँ,
मैं ही अल्पसंख्यक, और बहुमत भी मैं हूँ...-
बेनाम ख्वाहिशें, अधूरे सपने..
लगता है जैसे ज़िन्दगी से दूर हूं,
वक्त लापरवाह है,
या मैं ख़ुद से दूर हूं?-
let there be light,
for facing the darkness around..
(captions)-
i lied a little,
just cried a little,
thinking of all we can never be,
i died a little..-
गुमनाम हैं कुछ,
कुछ वक्त बेवक्त अजनबी,
अजनबी हैं हर ख्याल,
ख्याल से परे हैं ख्वाहिशें,
ख्वाहिशें आज़ाद रहने की,
कि शोर और शब्दों की बंदगी,
बंदगी यूँही मसरूफ रहे
रहे मसरूफ ये बेतुकी,
बेतुकी रहे फिज़ा भी।-
the world had a slow demise when the ones with wings gave up on flying
-
people often forget that the shoulder they cry on,also has a heart and mind that gets disturbed sometimes
-
hating to exist,
existing to hate..
waiting to die,
dying of waiting..
struggling to live,
living to struggle..
preparing for life,
life preparing us..-