Some mistakes hurt a lot.
-
Kanpuriya gurl 🤫
तूने हमें मिलाया ही क्यूँ
ऐ खुदा
जब मेरी किस्मत में उनका साथ ही नहीं था
अब कैसे मिटाऊं उन यादों, उन लम्हों को
जो पल पल सताते है
इस दिल को हर लम्हा तडपाते है
कुछ तो हिसाब कर देता इन आंसुओं का
जो हर रात हम बहातें है।
-
बेखुदी की जिंदगी हम जिया नही करते
अहसान किसी का लिया नही करते
मोहब्बत करते हो तो खुद इजहार करो
पीछा हम किसी का किया नही करते ❤-
मत करो मोहब्बत साहब
बहुत झमेले है
मोहब्बत करने वाले हस्ते
तो साथ में है
रातो में रोते अकेले है
-
// WHAT IF I FALL IN LOVE WITH U
BUT U DON'T //
The things may change between us, and in me
Then daily I had to set remainder not to fall in love with u not to think about u this sound will beep but loop will not end
Then I will hold u in my eyes not in my arms
Then I had to believe in astrology and in my fate
Then I had to stop searching about u in nights like fish without water
Then I had to fake smile when I cry for u
Then I won't tell the moon about u
Then I had to wish for u not for us
Then I had to dream for u but not to talk to u
Then I apart from u remain ❤.-
मैं और मेंरी तंहाई जो हमेशा मेरा साथ निभाती है
कभी कोई शिकवा नहीं न ही कोई गिला है इसको
यही तो है जो मेरा हर मर्ज हर दर्द समझती है
सच्चा साथी है ये मेरी
जो मेरे साथ हर नग्मा गुनगुनाती है
हर एक हंसी और बहते आँसू मे
काली अंधेरी रातों में
मेरे आंसू पोछकर मुझे चुप कराती है
एक बेनाम रिश्ता है हमारा
जिसमें न कोई फरेब न सौदेबाजी है
देखो कितना प्यारा रब ने साथ लिख दिया हमारा
बस अब कभी ये साथ छूटे न
एक सच्चे दोस्त की तरह
बस अब तूही हमसफ़र है मेरा
तूही तो मेरा सच्चा साथी है
जो हर वक़्त मेरा साथ निभाती है
-
उस बेवक़्त मिले शक्स
की याद बेवजह हर वक्त
सता रही है
और उस बेपरवाह को
इसका इल्म तक नहीं
-