मै शुन्य का एकांत हू, एकांत की उदासी हू;
हू मोह से विरुप्त मै, भारत का निवासी हू।
ना द्वेस है ना कलेश है;
कुछ भी ना मुझमें सेष है;
अब इससे ज्यादा ना पूछना, क्या करोगे सब जान कर;
मुझे इसलिए पसंद है, ये बेजुबान जानवर।
ना मुझसे इनको आस है, इनका तो बस प्रयास है,
की ऐसा कोई ढूंढ लेे, जिसके लिए ये खास है।
जो इनसे करता प्रेम है, उसके लिए है मेरी धारणा,
वो आदमी भी अच्छा ही होगा, उसको नहीं है मारना।-
When you go through abuse and you became a senior, you don't realize an abused person also becomes an abuser.
-
उससे नज़रें मिलती तो धड़कनें कुछ बढ़ जाती थी,
हम तो मर ही जाते अगर उसे पा लिया होता।-
वो बोलते है कि "लेफ्ट" अराजकता फैलती है,
"Stalin" के विचारो पर चलती है ।
हम उनसे पूछना चाहते है की आप भी तो "Geert Wilders" कि तरह हुकूमत कर रहे हो ।
अब बताइए असली अराजक तत्व कोन?-
Absense can easily tell you that,
How much
"Do you love someone"
-
He used to call Her "Crystal"
Because it was really hard to get one for Himself.-
"Addiction??"
"Drug, Alcohol, Cigarettes", they said.
"Last Seen", I replied.-
Modi ji, Modi ji
Yeh to Emergency ji
Democracy ki tumne
Aisi Taisi Kr di ji...
-
400 रूपए की गैस सिलेंडर भाजपा वालो को डायन लगती थी,
और अब 800 रुपए की भौजाई लगती हैं।-
I was the CAB and you were NRC, made for each other ; but these protesters would never let us to be together.😅
-