Askaam Aaina   ((अस़्काम_K_आइना))
10 Followers · 11 Following

read more
Joined 13 June 2020


read more
Joined 13 June 2020
18 SEP AT 8:34

और ज्यादा अब
तराशने की कोशिश न कर
और बारीक हुए तो टूट जायेंगे

-


15 SEP AT 10:46

पानी की याददाश्त
सबसे तेज होती है
छोड़ी हुई जगह पर
जब वापस लौटता है
तब सबकुछ पहले जैसा कर देता है

-


11 SEP AT 19:59

अभिनय
सिर्फ 99 तक सीमित होता है
आखिरी अंक वास्तविकता होता है
**********************

-


3 SEP AT 11:56

एकाकीपन ज्ञान का उर्वरक है

-


3 SEP AT 11:55

एकाकीपन ज्ञान का उर्वरक है

-


3 SEP AT 11:55

एकाकीपन ज्ञान का उर्वरक है

-


28 AUG AT 21:09

अगर आप इतने
मैच्योर हो गए हैं कि
किसी से भी नफरत नहीं करते
तो यक़ीनन सच फिर ये भी है कि
"अब आप किसी से मुहब्बत भी नहीं करते"
प्रेम तब तक ही संभव है
जबतक सीने में नफ़रत जिंदा है...

-


27 AUG AT 22:03

व्यावहारिक आदमी का
तार्किक होना अत्यंत दुर्लभ है

-


21 AUG AT 7:05

नफरत के सैलाब में
मुतमइन हो सकता हूं
मुहब्बत में हमसे न ये उम्मीद रखना!

-


17 AUG AT 21:08

कुछ ख्वाब अधूरे हैं कुछ ख्वाब हम बदलते हैं
शुक्रिया साथ चलने का,आगे अकेले ही चलते हैं....!!
खैर पूछनी हो तो घर तक आना होगा
घर से अब हम, बहुत ही कम निकलते हैं...!!
शिकायत हमें खुद से,खुद से भी जियादा है
खुद भी गर खुश हों,तो खुद से भी हम जलते हैं...!!
कुछ जुगनू ढल गए,तितलियों की शह में
हमारे बाग के फूल अब, रोशनी को मचलते हैं...!!!
सर्द शाम, मद्धम आग,इक बोसा तेरे लबों का,
उस तरह ही तो हम बहलते हैं,जिस तरह सब बहलते हैं!!!
*******************************

-


Fetching Askaam Aaina Quotes