और ज्यादा अब
तराशने की कोशिश न कर
और बारीक हुए तो टूट जायेंगे-
Enter अस्काम आइना
-To Win The Game Just Remain In The Game।।
-Future... read more
पानी की याददाश्त
सबसे तेज होती है
छोड़ी हुई जगह पर
जब वापस लौटता है
तब सबकुछ पहले जैसा कर देता है-
अभिनय
सिर्फ 99 तक सीमित होता है
आखिरी अंक वास्तविकता होता है
**********************-
अगर आप इतने
मैच्योर हो गए हैं कि
किसी से भी नफरत नहीं करते
तो यक़ीनन सच फिर ये भी है कि
"अब आप किसी से मुहब्बत भी नहीं करते"
प्रेम तब तक ही संभव है
जबतक सीने में नफ़रत जिंदा है...-
कुछ ख्वाब अधूरे हैं कुछ ख्वाब हम बदलते हैं
शुक्रिया साथ चलने का,आगे अकेले ही चलते हैं....!!
खैर पूछनी हो तो घर तक आना होगा
घर से अब हम, बहुत ही कम निकलते हैं...!!
शिकायत हमें खुद से,खुद से भी जियादा है
खुद भी गर खुश हों,तो खुद से भी हम जलते हैं...!!
कुछ जुगनू ढल गए,तितलियों की शह में
हमारे बाग के फूल अब, रोशनी को मचलते हैं...!!!
सर्द शाम, मद्धम आग,इक बोसा तेरे लबों का,
उस तरह ही तो हम बहलते हैं,जिस तरह सब बहलते हैं!!!
*******************************-