हर किसी के पास
अपने अपने मायने हैं,
ख़ुद को छोड़
सिर्फ़ दूसरों के लिए आइने हैं... :)-
Poem | story | relatable stuff
You feel i write
Shayari collection
Yahan tak aagaye... read more
Ab koi naya khawab dil me utrata h nahi
Bahut hi sakht pahara he tumari chahat ka
-
उलझा सा रहता था बेवजह कुछ सवालोंमें
तुम जवाब बन कर आये और जिंदगी सुलझ सी गयी।
-
आखिर कब तक किस्सा बनके रहोगे?
जल्दी से हिस्सा भी बनजाओ मेरी जिंदगी का।
-
ख्वाहिश के पन्ने पर जब तेरी तस्वीर सजाई मैंने
जैसे जन्नत की ख्वाहिश जीतेजी पूरी हो गयी मेरी।-
कितना अजीब है ये फलसफ़ा ज़िंदगी का,
दूरियाँ सिखाती हैं कि नजदीकियां
क्या होती है... :)-
समंदर ‘बेबसी’ अपनी,
किसी से ‘कह’ नहीं सकता...
‘हज़ारों’ मील तक ‘फैला’ है,
फिर भी ‘बह’ नहीं सकता.... :)-
दोगलो की बस्ती में
अपने अपने डेरे हैं,
ये आपके मुँह पर आपके
और मेरे मुँह पर मेरे हैं ! :)-
न जाने कहाँ गए वो दिन
जहाँ किसी को ‘Katti’ बोलते ही
उसे अपनी गलती का
एहसास हो जाता था.... :)-
उम्र ने तलाशी ली,
तो जेब से लम्हें बरामद हुए...
कुछ गम के थे..कुछ नम थे... कुछ टूटे...
बस कुछ ही सही सलामत मिले,
जो ‘बचपन’ के थे... :)-