Asif Khan   (M₹_Khan)
70 Followers · 13 Following

read more
Joined 22 June 2017


read more
Joined 22 June 2017
13 AUG 2018 AT 10:38

किसी के अकेलेपन का
मज़ाक मत उड़ाओ ,
तुम्हारे साथ जो ये भीड़
खड़ी है ,
अपने मतलब से खड़ी
है ।।

-


12 AUG 2018 AT 21:10

Don't waste this beautiful life ,
In waiting for someone ,
To love you back...

-


11 AUG 2018 AT 16:31

बसते है कहाँ जाकर
सदा क्यों नहीं देते ,
बिछड़े हुए लोग अपना
पता क्यों नहीं देते ।।

-


10 AUG 2018 AT 15:45

अगर कोई आपको नीचा
दिखाना चाहता है ,
इसका तात्पर्य आप उससे
काफी ऊपर है ।।

-


8 AUG 2018 AT 23:19

चुनाव से पहले अपने भाई
को भी काट लेते है ,
चुनाव के बाद दिलों की
सारी दूरी बाँट लेते है ,
हमारी राजसत्ता भी द्रोपदी की
तरह बेबस है ,
विवाह के बाद जिसको पाँच
भाई बाँट लेते है ।।

-


8 AUG 2018 AT 16:05

कोई हसीन शाम आती नही है अब ,
हवाएं भी रास आती नही है अब ,
जब भी बैठता हूँ उन जगहों पर ,
कोई बात वहाँ भाती नही आती है अब ,
वही मैं हूँ वही तुम हो ,
फिर क्यों ये दुनिया अच्छी नही है अब ,
खुशी से विदा किया था दोनों ने एक-दूजे को ,
फिर क्यों उन्हें खुश नही देख पाते है अब ,
भूलने को तो तुम को भूल बैठे है ,
फिर कौन सी बात ये याद आती है अब ,
बड़ी लाइलाज बीमारी हो गयी है आसिफ ,
किसी को दिल लगाने की सलाह नही देते है अब ।।


-


29 JUL 2018 AT 23:52

दोस्त हो मेरे तुम ,
तो दोस्ती निभायो ,
मैं अगर अकेला होऊ ,
तो तुम भी किसी के साथ न जाओ ,
दोस्ती के उसूल समझो ,
जो गलती हो जाये तो उसे भूल समझो ,
जो मैं नाराज हो जाऊँ ,
तो तुम मना लेना ,
अगर मुझे भूख न लगे ,
तो तुम भी न खा लेना ,
दोस्त के लिए कुछ भी कर जाना ,
दोस्त के लिए अपनो से भी लड़ जाना ,
आसिफ़ कुछ ऐसी होती है दोस्ती ,
ऐसा गुण हो जिसमें उससे कर लो दोस्ती ।।

-


28 JUL 2018 AT 23:38

आप कितने भी अच्छे हो ,
ऐसा कभी नही होगा कि
आपसे सब खुश हो ।।

-


22 JUL 2018 AT 17:22

दौलत तो है तमाम हासिल मुझे ,
पर एक वो नही मिला तो ये सब बेकार है ।।

-


21 JUL 2018 AT 15:24

जिन लोगों का प्यार कभी नही बदलता ,
उन्हें मेरी नज़रों में माँ-बाप कहा जाता है ।।

-


Fetching Asif Khan Quotes