तुम्हारी सबसे बड़ी दौलत ना तुम्हारा वक्त है,
जिसे भी दे रहे हो बहोत सोंच के देना,
लौटता नही है । 👍🏻-
जितना किसी ने तुम्हे चाहा भी न होगा
उतना तो मै तुमको याद करता हूं,
भरोसा तो अपनी सासों का भी नही
जितना हम तुम पर करते हैं ।-
वक़्त वक़्त कि बात है एक टाइम पर घंटों बातें हुआ करती थी,
और आज देखो अरसा बीत गया और अजनबी हैं,
हुआ कुछ भी नहीं था ना नफरत थी ना लड़ाई,
हम नाराज थे और उन्होंने हमें नाराज रहने दिया। 😭😭-
ना जाने क्यूं GOD ने सबको जिन्दगी में,
एक ऐसा शख्स जरूर लिखा होता है ,
जो उसकी किस्मत में तो नही लेकिन दिल और दिमाग में जरूर होता है ।-
बहुत सादगी से हो रहे हो गुम,
तुम्हारे वादे...तुम्हारे रास्ते...और तुम ।-
आंसू 😭 आ जाते हैं रात को ये सोंचकर कि,
कोई था जिसके लिए हम पूरी पूरी रात
कॉल पे ही गुजार दिया करते थे ।-
एक ऐसा शख्स है मेरी जिंदगी में भी,
जो न तो मेरी जिंदगी में आ रहा है,
ना तो जा रहा है। 🥺-
कभी Notice किया है क्या ?.. आप सबने
जो हमे बहुत अच्छे लगते हैं ना
दरअसल वही हमे बहुत ही बुरा Feel कराते हैं ।-