किसी एक का मिले उत्तर
✍️© अश्विनी सविता शिवाजीराव लिके 🌾
एक कलाकार, बहुत सारे पर्दों के पीछे से
खुद को छुपाता हुआ,
भांप ही लेता है दुख!
जैसे जन्म-जन्मांतर का
रिश्ता हो उनका...
जो अकेला बैठे, कलाकार, हो जाता है उनका!
हाय! इतने सारे प्रयास करते
कोई तो आ ही गया मेरे पास।
उदासी भरी खुशी बतलाता दुख
सुननेवाले से बंधे रिश्ता खास!
शब्दों को मिल जाए सुननेवाले कान
मरते हुए को जैसे मिल जाएं प्राण!
दुखी भावनाओं की नुकीली सुइयां
जो तार-तार करके दिल से पार हुईं
सुननेवाला दुखों से ना छूटा
संवेदनाओं की तरल सी बात हुई।
अब कलाकार के शब्दों में,
रंग, सूर और ताल में,
पर्दों के पीछे की गहराई आयी।
कलाकार की कला में निपुणता,
तरलता और सच्चाई आयी।
कलाकार को प्रश्न अनेकों
किसी एक का तो मिले उत्तर
पराए दुख से दुखी हो जाएं
है ये सुख या दुख से अंतर!?-
YQ hashtag: #ashwinilike
Insta Id: @ashwinilike
✍️ in Marathi, Englis... read more
To my unstable mind,
You were like a stable home.
I told that to you and
It disappeared like foam.
After a lot of unlearning
I learnt for me, to carry love some.
Only I can gift myself,
The safest home,
Its inbuilt in chromosome!-
उफ़
अगर ये जिंदगी लेने पर उतर आए।
😶🤐
और
उफ़
अगर ये जिंदगी देने पर उतर आए।
🙃🙂-
मुझे पसंद हैं खुद के साथ रहना।
मुझे पसंद हैं खुद का साथ निभाना।
मेरी प्रामाणिकता का प्रमाण देते-देते
मुझे रास आया निःशब्द होकर खुद को समझना।
खुद को खुद की प्राथमिकता बनाना,
जग को प्रमाण देने से बहुत आसान है।
खुद को खुद का जीवन आसान करना चाहिए,
परेशान करने वाले बिना बुलावे के आते हैं।
यहां सारे अपने फायदे अनुसार,
तुम्हारे या खुद के गीत गाते हैं।-
अंत में
हरएक से बोलने की इच्छा से मुक्त होना
किसी से भी मोह ना रहना
क्षणिक सुखों की अपेक्षाओं का मर जाना
बस वर्तमान की आवश्यकताएं पूरी करना
बस इन्हीं क्षणों में
सीमित रहती हैं सांसें...
शायद यही अपेक्षित है
जीवन की रणभूमि में।-
कधी कधी काही बाबतीत आपण हरलोय हे स्वतःशी मान्य करणं शांतता देतं. पूर्णपणे हरलो आहोत हे मान्य केले की उगाचच अप्राप्य गोष्टीच्या मागे धावण्याची कसरत हळूहळू बंद होते. हे हळूहळू बंद होत जाणे चांगले असते अगदीच अचानक बंद होण्यापेक्षा...
✍🏻 ©अश्विनी सविता शिवाजीराव लिके 🌾-
That all was beautiful
Full of the aroma I love.
Some pages still smell you.
Life is about a book
Some pages I love
Some pages I have to do!
Next chapter always calls
Previous are added to experience.
I'm on my way now
I still loved the way I was
And you were...
This is time to be aware!
Those pages are closed!
That all was beautiful.
Full of the aroma I loved!-
When boundaries a person respects ,
When differences a person respects ,
Then there are the chances least;
Nobody can hurt his life's feast!
To control the beast he has learnt
Everyone's dark side is a blessing and curse!
Accepting all makes him HE
HE isn't other than YOU and ME!-
Happy-looking depressed mind
Looks silently at the rope...
Thinking of ending everything,
Struggles to hold onto hope..-