जब प्यार में प्यार ना हो,
जब दर्द में यार ना हो,
जब आसू में मुस्कान ना हो,
जब लफ्जों में ज़ुबान ना हो,
जब सासें बस यूंही चले,
जब हर दिन में रात ढहले,
जब इंतज़ार सिर्फ़ वक्त का हों,
जब याद उस कमबख्त की हो,
क्यों हूं मैं राही, की वो हैं किसी और की मंज़िल,
धड़कनों ने साथ छोड़ दिया,
ऐ दिल हैं मुश्किल,ऐ दिल हैं मुश्किल।।-
Sometimes you lose people
To find better ones,
Sometimes, pain is growth,
Sometimes falling means rising,
But sometimes it's not that poetic,
Sometimes pain is just pain,
And you have to learn to live with it.-
Though everyone saw
the tears in my cry,
you were the one to find
the roar behind it!-
अगर हो कोई तुम ख़्वाब मेरा,
तो ख़्वाब सही,
इस रात की छलनी में,
रिसती यादों से होती तड़फन की हर करवट में,
आह तुम्हारे नाम की ही निकली हैं।।-
मेरे आस पास रहना
बनके हवा तू हरदम,
जिंदा हूं तेरी सांसों से
सुन इल्तेज़ा हैं हमदम,
जिस पल तुझे ना देखू,
ये दिल नहीं धड़कता,
अखियां में तू ही जचदा..वे माहीं...
ठहरा हैं वक़्त मेरा,
तुझे मिल के आया जब से,
तब से मैं गुमशुदा हूं,
तुझ बिन मैं बेवजह हूं,
जिस पल तुझे ना सोचू,
ये दिल नहीं धड़कता,
अखियां में तू ही जचदा..वे माहीं...
हैं सागरो से गेहरा,
मेरा इश्क़ तुमसे मेहरम,
तू ही मेरा रेहब्रा हैं,
तू ही मेरा हमनवां हैं,
जिस पल तुझे ना पाऊं,
ये दिल नहीं धड़कता,
अखियां में तू ही जचदा..वे माहीं...-
जों पूछोगी कभी ख़वाब में आके मेरे,
"कि क्या लगती हूं मैं तुम्हारी",
तो तेरे यूं हाथ थामते हुए कहूंगा,
"कि तू आज भी मेरे हर बेवज़ह मुस्कान के पीछे का राज़ हैं"...-
कहीं मेरी नज़र में कोई चीज़ ग़लत हैं
तो वो ग़लत हैं,
मुझे फ़र्क नहीं पड़ता,
कि कोई मुझे आतंकवादी कहे या ख़ालिस्तानी...
रास्ता अहिंसा का हो या हिंसा का..
मुझे फ़र्क नहीं पड़ता,
जब लड़ाई मेरी..पूरे लोकतंत्र से हीं क्यों ना हों..
मुझे फ़र्क नहीं पड़ता..
क्योंकि बात मेरी यहां आत्मसम्मान की हैं...-
A Soldier Is Always A Soldier...
"No Matters What Rank He Serves,
How Many Stars or Medals He Wins,
And
How Many Years He Lives".-
कुछ ज़्यादा नहीं बस यही ख्वाईश मांगता हूं,
जब सो जाऊ आखिरी नींद मैं,ए तिरंगा तुझे अपने ऊपर मांगता हूं।।-