Ashwani Ranjan   (Pandeywrites)
4 Followers · 3 Following

Single, IIT BHU, mahakaal ki nagri. Athlete, writers novel and poems
Joined 8 January 2019


Single, IIT BHU, mahakaal ki nagri. Athlete, writers novel and poems
Joined 8 January 2019
25 JUL 2023 AT 6:29

Confront people
Rather than hearing opinions from others.
You'll end up with the best of them or lose them!

-


12 JAN 2021 AT 21:37

बादलों के साये में कही गुम ना हो जाऊ इसलिए पर्वतों को थाम लेता हूं।
राहत यही मिलती है इन नभ से जमी को छू जाने वाले नजरो में।

-


11 JAN 2021 AT 21:14

कुछ अनकहे ख्याब है इन आंखों में, इनका रूबरू होना अभी बाकी है।
मरते तो सभी है कोई जिंदा हो कर या कोई जान से, पर मर के भी जीना अभी बाकी है।

-


29 DEC 2020 AT 22:48

कुछ बात दिल से निकले थे, लफ्जों पर आए नहीं आवाज बनकर तेरे कानों में गए नहीं,
फिर भी मेरी आंखों ने तेरी आंखों से कह दिया, अगर जो तू चली गई तो ये ज़िन्दगी तेरे बिना बहुत अधूरी सी है।

-


19 DEC 2020 AT 22:01

अब तुम मुझसे मेरी तन्हाई ना मांग
जिंदगी की सारी कमाई दे दी है

-


19 DEC 2020 AT 21:54

जिंदगी तू अपने जज्बातों में ना फसाना मुझे
टूटते तारे के हजार टुकडे होते हुए देखें।

-


22 JAN 2020 AT 17:46

हां एक तरफा प्यार है मेरा, झूठा नहीं पर सच्चा यार हूं तेरा।
फासले जितने भी आ जाएं, चाहे तू किसी और को चाहे।
टूट जाने पर तेरा साथ भी दूंगा, खुद की नहीं बस तेरी ही सुनूंगा।
आखिरी वक्त में भी हाथ थाम लूंगा ऐसा यार हूं तेरा।

-


22 JAN 2020 AT 13:55

कुछ तुम में थी, कुछ हममें थी, वह अनकही बातें।
कुछ यादें, जो मेरा दिल जानता है

यूं ही नहीं मिले थे हम, कुछ बात थी हम दोनों में,
यह तो बस खुदा जानता है।

-


22 JAN 2020 AT 12:44

You can't wait for the right moment instead work hard to create that right moment for yourself.

-


22 JAN 2020 AT 12:33

Don't be judgmental in the first look,
it might be a different story on the other side.

-


Fetching Ashwani Ranjan Quotes