Ashwani Kushwaha   (Âśhbëàtš...(Ashwani))
31 Followers · 13 Following

read more
Joined 11 December 2018


read more
Joined 11 December 2018
31 MAR 2022 AT 9:25

मैं जानता हूं की अब तेरा राबता नहीं मुझसे,
ये तेरी मर्जी है कोई जबरजस्ती नहीं है।
तू मुझे भूलकर किसी और का हो जायेगा,
मैं तुझ सा बन जाऊं ऐसी मेरी हस्ती नहीं है।।

-


17 FEB 2022 AT 19:35

वो पूछता है मुझसे की इस शहर में तेरा वजूद क्या है,
कोई बताए उसे की इस शहर से शनाख़्त हमने ही कराया था।
अब जो वो मगरुर हो रहा है औरों की खितमत में यहां,
गौरतलब इस शहर का पाशिंदा भी उसे हमने ही बनाया था।।

-


24 DEC 2021 AT 19:34

I am not defeated yet, keep trying.
I will not stop till I do not get what I want.

-


22 NOV 2021 AT 0:31

I gave myself trouble for a few people.

-


14 JUN 2021 AT 7:39

Always remember one thing in life...

The butterman always has a knife in his hand!

-


2 MAY 2021 AT 14:40

When people followed me to overcome their enmity,
it was understood that I am ahead of them.
This is a sign of real progress in the true sense. Enemies keep on coming, life is measured by friends and progress is made by enemies.

-


2 APR 2021 AT 7:36

Do not fall yourself so much in someone's eyes to reach the height,
When you look back, there is no one to support you.
Because something left out of the body can be found again,
but the thing left out of the mind & heart will not be found again.

-


20 DEC 2020 AT 20:54

है राबता मेरा तेरे अल्फाजों से,

मुझसे इश्क़ ना सही पर पढ़ने को मौक़ा तो दे।

मुझे मालुम है तू किसी और का है,

मगर मेरे हिस्से कि नफ़रत मुझे लौटा तो दे।।

-


20 SEP 2020 AT 20:07

यूं सुकूं दे रहा है मुझे मेरा ही ये हौसला,

वरना तसल्ली तो ये सारा जहां ही देगी।

चमकना है मुझे भी इस जहां में सितारे की तरह,

एक दिन मेरी मेहनत मुझे वहां पहुंचा ही देगी।।

-


19 JUL 2020 AT 19:55

हूॅं मैं अपने घर से दूर,
अपनों की यादों में खोया हुआ,
इस बड़े शहर में एक छोटा सा मजदूर,

हूॅं मैं अपने घर से दूर,
है इन आंखों में सपने हजार ज़रूर,
पर हूॅं अपनी माॅं की आंखों से दूर,

हूॅं मैं अपने घर से दूर,
रहना चाहता हूॅं अपनों के साथ मगर
हूॅं इस नौकरी की वजह से मजबूर,

हूॅं मैं अपने घर से दूर....!!!

-


Fetching Ashwani Kushwaha Quotes