किसी ने कहा था,
जो सब के होते है, वो किसी के नहीं होते,
हम सब के हुए, लेकिन कोई हमारा ना हुआ..!!-
"कहां कोई मिलता है, जो अपना सा होता है,
जो भी मिलता है, बस अपना सा ही होता है..!"-
ईश्क निभाना इतना मुश्किल भी न था,
बस जिम्मेदारियां निभाने में वक्त निकाल गया..!!-
Arjun may be the epitome of Valour and Courage,
but he needed Krishna to fight the Mahabharata..
Everyone needs a Krishna..!!
Thanks for being my Krishna..!!-
पहले अखरता था,
अकेले समय काटना,
अब अच्छा लगता है,
खुद के साथ समय बिताना..!!-
सिर्फ लड़खड़ाए भर है, गिरे तो नहीं,
एक झटका लगा तो है, हारे तो नहीं,
एक कदम पीछे किया है, डरे तो नहीं,
जरा सा घायल हुए है, मरे तो नहीं..!-
बड़ा मुश्किल था वो, समय जो बीत गया,
क्या पता और भी मुश्किल हो,
आने वाला समय नया..
लड़ना तो है, कोई सवाल ही नहीं,
भिड़ना तो है, कोई मलाल भी नहीं,
संघर्ष रो कर या हंस कर होगा,
चयन बस इतना ही होगा..
है बेशक रात घनघोर अंधेरी,
और चाहे कोई साथ भी नहीं,
सबेरा जो ना होने दे,
ऐसी अंधेरों की औकात भी नहीं,
मुझ को तो बस,
इतना सा करना है,
जो भी आएं मुश्किलें,
मुझ को तो बस, लड़ना है,
मुझ को तो बस लड़ना है..!!-
"जिंदगी
इतनी ही मांगना
भगवान से,
जितनी जी सको..
काटनी ना पड़े..!!"-
मुझे उस की जरूरत हैं,
सिर्फ इसलिए मैं उस के साथ हूं;
ये व्यापार हैं..!!
उसे मेरी जरूरत हैं,
इसलिए मैं उस के साथ हूं;
ये प्यार हैं..!!-
ये अकेलापन सालता है मुझे,
खुद से भी बात करने से टालता है मुझे;
अजीब सी कशमकश रहती है,
ये सोने नहीं देता मुझे रात रात भर,
दिन की महफिल में भी तन्हा कर देता है,
अपनी ही घुटन में ये मार डालता है मुझे..!!-