बेखौफ उड़ती
मौज में बहती लहर सी है वो
सुकून की बात करें तो
रात के तीसरे पहर सी है वो
डाले जो कोई निगाह बुरी ,
यकीनन कहर सी है वो
छूना जो चाहे बिन मर्ज़ी के
ज़रा संभल कर , ज़हर सी है वो
क्या तोहफ़ा दोगे चांद तारे उसे
तारों के शहर सी है वो
Happy Women's Day Everyone 👩🦰💙🌸-
एक दीया सादा हो इतना
जैसे साधु का जीवन
एक दीया इतना सुन्दर हो
जैसे देवों का उपवन
एक दीया जो भेद मिटाए
क्या तेरा क्या मेरा है
एक दीया जो याद दिलाये
हर रात के बाद सवेरा है
एक दीया उनकी खातिर हो
जिनके घर में दीया नहीं
एक दीया उन बेचारों का
जिन को घर ही दिया नहीं
एक दीया विश्वास दे उन को
जिनकी हिम्मत टूट गयी
एक दीया उस राह में भी हो
जो कल पीछे छूट गयी
एक दीया जो अंधकार का
जड़ के साथ विनाश करे
एक दीया ऐसा भी हो , जो
भीतर तलक प्रकाश करे
आपको व आपके परिवार को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ🙏🙏-
लफ्ज ही होते हैं इंसान का आईना !!
शक्ल का क्या है..
वो तो उम्र और हालात के साथ, अक्सर बदल जाती है ...!!-
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
दिवाली की शुभकामनाएं..
अश्विनी गौतम💐-
अपनी चुप्पी में न जाने, क्या-क्या खो दोगे?
जैसे तुम हो, ग़र मैं हो जाऊँ तो तुम रो दोगे..-
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहाँ जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निशचल, पवन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है!!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये!-
ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं…!!-
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है..||
वन्दे मातरम, जय हिन्द-
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत-