के सामने आईने के जो होते हो तुम
शर्म का बोझ किस तरह ढोते हो तुम
बेटियाँ जब सरेआम लूटती है तो
हाकिमों किस तरह घर में सोते हो तुम,,-
में तुम्हें अपने उसूलो की क़सम देता हूँ
मुझको मज़हब के तराज़ू में ना तोला जाये
मैंने इंसान ही रहने की क़सम खाई है
मुझको हिंदू या मुसलमान ना समझा जाए..-
दीप 🪔 मन्दिर के हो या दरगाह के
हम फ़क़त रोशनी ही चाहते हैं
Happy Diwali 🪔 ♥️-
हाथ जोढ़ना पढ़ता हे ओर शिश झुकाना पढ़ता हे..
दिल पर पत्थर रखकर भी आना जाना पढ़ता हे..
कल जिस बापू के सीने में तुमने गोली मारी थी 🔥
कल जिस बापू के सीने में तुमने गोली मारी थी 💯
आज उसी बापू के आगे फूल चढ़ाना पढ़ता हे..
-
Usko Dekhta hu To Meri Bhook Mit jaati h
Meri Aankho Ka RizQ h Mere yaar Ka Chehra..
❤️-
Gar Wo Dkhle Khudko Meri Nazar Se
Usko Khudse Bala Ki Mohabbat Ho jaye.
-
मेरी सांसों पर तुम्हारा अनगिनत एहसान है,
तेरी खुशहाली रहे कहता मेरा ईमान हे
मेरी सांसे में तिरंगे की बुलंदी की दुआ
मेरे हिन्दुस्तान तुझपर जान भी कुर्बान है
मेरे हिन्दुस्तान तुझपर जान भी कुर्बान है
तेरी खुशहाली रहे कहता मेरा ईमान हे
♥️
-
वो अलग करने में जुटे हुए हे.
ओर कुदरत मिलाने में.
अब देखिए ना आज होली भी हे
ओर
शब ए बारात भी
ख़ुशियों का दिन हे ओर इबादत की रात
दिन रंगो से घुलेगा ओर रात चिराग़ों से जगमग होगी
तो दोस्तों होली ओर शव ए बारात मुबारक हो
गुजिया खिलाए ओर हलवा खाए..
❤️-
फरेब देक़र सियासी ज़मीन जीति हे,
लहु में डुबी हुई आस्तिन जीती हे
यही वो हक्क हे जो में चीख़ कर के बोले हूँ
चुनाव तुम नही जीते मशीन जीती हे ..-
एक वादे को निभाने के लिए वोट करो
अपनी दास्तार बचाने के लिए वोट करो
एक वादे को निभाने के लिए वोट करो
अपनी दास्तार बचाने के लिए वोट करो
अब तक सबको जिताने के लिए वोट किया
अबकि कातिल को हराने के लिए वोट करो
-