एक उम्र गुजर गई जैसे तेरे बिना,
एक उम्र अभी बाकी है,
एक सपना था जो तेरा मेरा था,
एक डोर उसकी मुझमें कहीं बाकी है,
कोई कह क्यों नहीं देता की ये ठीक है,
जो याद तेरी मुझमें बाकी है,
तू कह क्यों नहीं देती?
की तू उसका और ये अभी भी तुम्हारी है,
तू कह क्यों नही देती,
की जितनी उम्र मुझमें, उतनी कसर तुझमें भी बाकी है,
सब ठीक हो जाता है दो के चाहने से,
तू कह क्यों नहीं देती,
तेरी भी उम्र कटी है जैसे मेरे बिना,
एक उम्र साथ मेरे अब भी बाकी है।।
-A-
Love is Mysterious, Love is fickle, or may be it's just what you dovetail with the memories, good and the bad, because people leave, but the memories, they stay, forever. In a way the love that was, never really goes away.
-A-
जो पी रहे हैं उस शाम को,
मैखाने का पता उनसे पूछो
जीने का बहाना कब तलक करे,
शाम ढले, उससे पहले उसको ढूंढ लो।
-A-
उम्मीदों का एक क़फ़स,
क़ैद मुझे मुबारक है,
उन ख्वाइशों के सितारों का मेहताब तू,
मेरी शाम रोशन होने को, बस तेरी मोहताज है।
-A-
एक उम्र गुजरी है तेरे बिना,
एक उम्र अभी बाकी है,
काबिल बन को तेरे तुझ्से दूर एक जंग जारी है,
जो छूट रही है सोहबत, तेरी मेरी कहानी है,
बहरहाल, जो है, जितना बाकी है, मुझमें, सब तुझमें राज़ी है।
-A-
एक झूठी शाम जी रहे थे,
आज वो शाम भी रूठी है,
कुछ अरसे से टूट रही थी एक डोर,
कुछ गलतफहमी बाकी थी,
बस वही आज टूटी है।
-A-
Things to say, words to share,
The solitude, now mostly despair,
Conscious decisions to deserve you little shell of life,
In high seas, riding on to you,
With some hope,
All that this sea craves,
Regret, memories, the perfect pair,
When the high tide arrives,
The only hope, you will be there.
-A-
जिसे मोहब्बत बाती से हो वो दिया कैसे जलाए,
कुछ छूट जाता है कुछ पाने में,
अंधेरा क्यों मंजूर है, ये तुम्हें कैसे समझाएं?
-A-
कुछ मय से मुकम्मल थी, कुछ मेरी दीवानगी,
गुनहगार के बहाने समझो,
और अब तन्हा सुबह ख्वाबों में उनकी दस्तक,
अब आदत है,
मेरी तौबा अब उम्र भर है, तुम प्यार समझो या अजाब समझो।
-A— % &-
ये टूटे टुकड़े तुम समेट लो,
हम साथ खड़े रहेंगे,
जब आइना पूरा हो जाए,
तो बस हमें हमसे मिला देना।
-A— % &-