जब हर कलम जज्बात हो , लिखने में शामो रात हो ,
कूच हो जो दिख सके , हर सुर में जिसको पढ़ सके ,
भाषा न जिसको रोकती , कुर्सी न जिसको टोकती ,
हर सुबह का ध्यान हो , शुक्र की अजान हो ,
जो प्रेम सबमें बाट दे , दर्द को पहचान दे ,
जहाँ भेद ना हो भाव का , जहाँ चीख ना हो चाह का ,
ऐसा लिखो की सह सको , सह के सबको सुन सको ,
फिर लिखना बड़े चाव से , पंक्तियाँ हिसाब से ,
तब कहना जज्बात था , लिखने में शामों रात था ।-
शर्त इतना ज्यादा होगा , किस्सों का पन्ना सादा होगा ,
सुनने को संगमरमर सा , बुनने को इक जमाना होगा ,
हजार पलों को ख़ाक बनाते ,हक़ जिसपे बस तेरा होगा ,
कितने पहर साथ बिताए ,ऐसा एक याराना होगा ।-
कभी कभी लोगो को लगता है कि वो आपको जानते है । आपको समझते है ।
परन्तु ऐसा नही है ।
उन्हें बस आपसे जुड़ी कुछ ,एक या दो घटनाए पता है । जिनसे वो आपका आकलन करने की कोसिस करते है । जबकि ना तो वो उस घटना के पात्र होते हैं , ना ही रचनाकार ।
तो उनका आकलन और अनुमान, आपके स्वंय से बहुत दूर है , जो बस आपको पता है ।
क्योंकि अपने कहानी के असल पात्र आप हो ।-
बैठ एक किनारे पर ,सोच रहा कब गुजरेगा ,
नदिया बहती जाएगी , सूरज धरती चूमेगा ।
सबको सबकी परवाह होगी , द्वेष राग मिट जाएगा ,
फिर बैठेंगे चाय पे एक दिन , चुस्की प्यास बुझाएगा।-
सुनो कुमारी , बात हमारी , देखो पश्चात्ताप किये ,
प्रेम से बढ़कर दुनिया मे , हमने कई अपराध किये ।
अब ना पालो एक वहम तुम , कि मैं तेरे साथ मरूँ ,
रोज रोज मरने से अच्छा , रण में अपने प्राण धरूँ ।
-
बीच सड़क अगर खड़े हो जाओ ,
तो कितनी खुशी और कितना गम कौन ले के भटक रहा पता नही चलता ।
खुशी तो ठीक है ,
पर छिपे गम का पिटारा अगर आपने खोला तो सब कुछ वहीं पर कचरा हो जाता है ।
-
कई रोज गुजरे , उम्मीद लिये बैठा हूं ,
सच तेरी बातों का बोझ लिए बैठा हूं ।
कट रहे दिन अब , एक बरस जैसे ,
बदकिस्मत हाथ की लकीर लिए बैठा हूँ ।-
भरी दोपहरी , आग जलन की , मन मे प्रश्न कि इक धारा ,
कैसे आगे बढ़ता जाऊँ , रुक देखूँ अम्बर सारा ।
कितने जतन आज करूँ मैं , किसके पैर पे सर वारूँ ,
ना खुलता पट तेरे घर का , सब कहते हैं बंजारा ।
कहा को जाउँ , कहा रुकु मैं , बस आगे बढ़ता जाउँ ,
शायद आगे एक बस्ती हो , जिसमे खो कर तर जाउँ ।
बीत गए दिन दसक हैं कितने , सुध ना ली जब अपनो ने ,
फिर भी आगे बढ़ता जाता , शायद गुम हो मिल जाउँ ।-
भोर का वक़्त बनना तुम ,
मैं खुद को स्थिर कर लूंगा ।
बैठ मुस्कुराते रहना तुम ,
मैं खुद में खुद से हस लूंगा ।
समय प्रतीत न होगा इक भी ,
घटा भी तुझको देखेगी ,
सबकी तकनी एक तरफ हो ,
ऐसा तुझे निहारूँगा ।-