ढाया है खुदा ने ज़ुल्म हम दोनों पर,
तुम्हें हुस्न देकर मुझे इश्क़ देकर।।-
Ashutosh Mishra
4 Followers · 4 Following
Joined 16 May 2019
6 SEP 2020 AT 13:10
13 JUL 2020 AT 11:35
तुम खुद उनके पास जाते हो,
पर उल्टा उन्हें ही गरियाते हो,
क्या तुम्हारी अदब पड़ गयी है ठंडी?
उसे भी सुनकर दुख होता है यार
जब तुम उसको कहते हो रंडी!!
-
11 SEP 2019 AT 21:17
मेरे गम ने होश उनके भी खो दिए, वो समझाते-सम्झाते खुद ही रो दिए.....
-
28 JUN 2019 AT 11:19
Dear crush
न मिल रही हो , न जा रही हो
बस मुँह बना कर इतरा रही हो🙄-
29 MAY 2019 AT 5:28
ढूंढ़ने में बड़ा मजा आता है...
दिल में बसा कोई अपना जब खो जाता है....!!!-
24 MAY 2019 AT 16:53
खामोशी के भी अपने अल्फाज़ होते हैं,.,
गर तुम समझते तो कुछ ओर बात होती,.,!!!-
18 MAY 2019 AT 3:41
जानता हु तुम सो गई हो, मुझे पढ़ते हुए ,, मगर में रातभर जागूँगा, तुम्हे लिखते हुए ❤️
-
16 MAY 2019 AT 22:26
सर पर चढ़कर बोल रहे हैं,
पौधे जैसे लोग,
पेड़ बने खामोश खड़े हैं,
कैसे-कैसे लोग...💞-