Ashutosh Kumar  
14 Followers · 8 Following

Joined 7 September 2018


Joined 7 September 2018
23 JUN 2023 AT 22:37

कभी कभी कितना कुछ कहना होता है तुमसे पर तुम सुनते ही नहीं। कभी-कभी कशमकश सी होती है मन में पर तुम सुनते ही नहीं।

सवालों के पिंजरे में उलझनों के तरह फसा हुँ, तुझमें जवाब तलाश रहा हूँ, पर तुम सुनते ही नहीं।

-


3 AUG 2019 AT 15:49

जीवन” जितना सादा रहेगा…,
“तनाव” उतना ही आधा रहेगा।
योग करें या ना करें पर…
ज़रूरत पड़ने पर एक दूसरे का
सहयोग ज़रूर करें..!

-


31 JUL 2019 AT 8:11

"ख़ामोशी की तह में छुपा लो सारी उलझनें,
शोर कभी मुश्किल को आसान नहीं करता"

-


8 FEB 2019 AT 0:18

शेर कितने कहे कितनी ग़ज़लें कहीं,
तूने छोड़ा जहाँ मैं वहीं कि वहीं,
तू अगर साथ है ज़िंदगी ,ज़िन्दगी,
तू नहीं है तो जीवन में कुछ भी नहीं ...

-


5 FEB 2019 AT 19:50

जब जब मैं कुछ अलग करने की सोचने लगा ,
तब तब जमाना मुझे शिद्दत से रोकने लगा ,
लिखना सिखाया था मुझे जिस कलम ने ,
अभी लिखने लगा हूँ तो वो स्याही ही सोखने लगा ।।

-


5 JAN 2019 AT 12:16

आज कल के रिश्ते तो new year wish नही करने पे भी टूट जाते....
सोच से नाज़ुक होना अच्छी बात है लेकिन रिश्तों से खेलवाड़ उतना ही गलत..😊

-


12 NOV 2018 AT 12:16

नीचे के सीढ़ियों से चढ़ कर पर जाने में जो मजा है
ओ आज के लिफ्टों में नही😎

-


16 OCT 2018 AT 20:09

मुझमें हुनर कुछ खास नहीं सादगी के सिवा कुछ मेरे पास नहीं

-


16 OCT 2018 AT 20:09

अच्छे लोगो की कभी परीक्षा मत लीजिए क्योंकि वो पारे की तरह होते हैं जब आप उनपर चोट करते हैं तो वो टुटते नहीं है फिसल कर चुपचाप आपकी जिंदगी से निकल जाते हैं

-


14 OCT 2018 AT 1:47

हौसला बुलंद रखो




कभी हँसता हूँ कभी रोता हूँ
कभी वक्त को देख कर
कभी खुद को देख कर
रोता हूँ आज वक्त मेरा मजा ले रहा
और हँसता हूँ कल मैं भी वक्त का मजा लूंगा।।

-


Fetching Ashutosh Kumar Quotes