जब भी उसकी गली में भ्रमण होता है ❤️
उसके द्वार पर आत्मसमर्पण होता है💞-
On Instagram - ashupro09
Quotes id (On Instagram) - ashu_writes09
जब भी उसकी गली में भ्रमण होता है ❤️
उसके द्वार पर आत्मसमर्पण होता है💞-
छोड़ो अब जाने भी दो
थक सा गया हू्ं अपनी मोहब्बत का इम्तहान देते देते-
अगर कभी कहूंँ ,
के जरूरत नहीं है तुम्हारी
तो ठहर जाया करो
उस वक़्त सबसे ज्यादा जरूरत होती है तुम्हारी
-
चलो आज उन्होंने अपने हाथों से छुआ तो सही
पहले तो हमें यही डर लगा रहता था, के मौत हमारे करीब हो और उनका दीदार ना हो पाए-
एक अजीब सी बेताबी है तेरे बिना
रह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता-