तुमको देखता हुँ, तुम्हारा हो जाता हुँ,
आँखों में डूबता हुँ, दीवाना हो जाता हुँ-
Ashutosh Kesarwani
(ashu98k)
128 Followers · 31 Following
जय भोलेनाथ 🙏
Joined 12 April 2018
16 JAN 2022 AT 13:05
31 OCT 2021 AT 15:42
मुझे लगता है तुम हो।
जब सुबह धूप की किरणे मेरे गालों को थपथपाती हैं
जब सर्द हवाएं मेरे बालों को बिखरा जाती हैं
जब तेज बारिश मेरी खिड़कियों पर शोर मचाती हैं
मुझे लगता है तुम हो,
मुझे लगता है तुम हो।-
30 OCT 2021 AT 14:38
कमाल का कत्ल करती है उनकी आँखें,
हम तो एक नज़र में ही खत्म हो जाते...-
22 OCT 2021 AT 23:53
अकेले नहीं जगते हम,
हमारे साथ रात जागती है,
वो सो जाती है,
हमें उनकी याद जगाती है...-
21 OCT 2021 AT 23:38
दुसरो को बुरा भी सोचते हो,
और मंदिर और मस्जिद भी जाते हो,
क्या सोचते हो,
उसे कुछ दिखाई नहीं देता,
खुद को तुम इतना चालाक समझते हो...-
21 OCT 2021 AT 23:34
हम middle class वाले प्यार नहीं करते,
सिर्फ सपना देखते है...-
21 OCT 2021 AT 12:35
दिल भी अजीब है,
जो एक बार इसमें SAVE हो गया,
फिर वो चाह के भी DELETE नहीं होता...-