Ashutosh Dubey  
11 Followers · 6 Following

"सफ़र ख़ूबसूरत है मंज़िल से भी"✌️
#Engineer🔥
#Optimistic♠️
#Gumnam 🎧परिंदा🎸
Joined 19 August 2018


"सफ़र ख़ूबसूरत है मंज़िल से भी"✌️
#Engineer🔥
#Optimistic♠️
#Gumnam 🎧परिंदा🎸
Joined 19 August 2018
2 APR 2020 AT 23:08

अब तो सीधी सड़कों पर भी ठोकरें लगने लगी है, शायद हमने वक्त से दगा किया था।

-


28 JAN 2020 AT 23:44

वो पंछी जिसके जख़्मों पर मैंने मरहम लगाया था, घाव भरते ही वो अपने घर को लौट गई।

-


28 JAN 2020 AT 2:26

लौट के न आएंगे वो गुज़रे दिन भले ही, पर उनका वो साथ वक्त ज़रूर दोहरायेगा।

-


26 AUG 2019 AT 1:17

आशियाना ढूंढने चला था मैं खुले आसमान में ही, पहली बारिश से मुझे मेरी औकात समझ आ गई।

-


13 AUG 2019 AT 14:39

उनसे मिलकर लगा की मानो ज़िन्दगी मिल गई, पर हमें क्या पता था, की इस ज़िन्दगी की ज़िंदगी भी, बस दो पल की ही है।

-


26 JUL 2019 AT 18:58

ठहरे समंदर में फिर एक हलचल सी हुई है, शायद कोई है उस ओर जिसने मेरा पता पूछा है।

-


5 JUN 2019 AT 18:03

उम्मीदों के बोझ यूं लेके, सर पे मेरे अपनों का, निकल पड़े हम नए सफर में, उठा के झोला सपनों का।

-


27 APR 2019 AT 16:25

बैठ चांदनी रातों में हम भी ख्वाब सजाते हैं, धीमे-धीमे ही सही बस तेरे होना चाहते हैं।

-


23 APR 2019 AT 15:25

"पलकों की छाँव में ये जो कुछ ख्वाब सुनहरे हैं, इन्हें दिल में कहीं नज़रबंद कर लो साहब, कहीं दुनिया की नज़रें पड़ गई, तो ये फिर कभी पूरे ना हो सकेंगे।"

-


20 APR 2019 AT 19:04

हमें गवारा है कि ये पल यूँ ही बीत जाये सिर्फ उन्हें निहारते हुए, पर इस पल में वो किसी गैर की हो जाये ये हमें मंजूर नहीं।

-


Fetching Ashutosh Dubey Quotes