टूट के बिखर कर ही तो जाना की बिखरना क्या होता है..
और जब दिल टूटता है तो खुद को कितना दर्द होता है..
-
💻 Student of Engineering
📖 दिल की बाते दिलसे समझने वालो क... read more
दोस्ती भी नहीं रही अब हमारे बीच..
अजनबी से हों गए हम उनके लिए..
पहले भी अजनबी थे यूँ हम दोनों..
और आज फिर से अजनबी हों गए..
-
समय भी क्या चीज है,
हर राज़ खोल देती है..
कभी हम उनके लिए बहुत ही खास दिखाई से परते थे,
और आज वो बस मन-बहलाने के लिए याद करते है..
-
हर बातें उसकी मैं समझ जाता हूँ..
फिर भी ना-समझ खुद को दिखलाता हूँ..
फिर से उस रास्ते पर चल कर..
उसे भी खोने से जो डरता हूँ..
-
प्यार दिमाग से नहीं, दिल से किया जाता है..
ऐतबार बातों पर नहीं, इंसान पर किया जाता है..
-
जिस यादों के सहारे अब मैं जी रहा हूँ..
उसे वो याद होगा भी या नहीं, पता नहीं..
-
ज़िन्दगी में कुछ हसीन पल समेट कर रख लेना यारो..
क्या पता कल को जब अकेले बैठे रहो तुम कहीं,
तो मुस्कुराने की एक वजह बन जाए वो पल तुम्हारे..
-
मन में तो बहुत से ख्वाहिशें है..
बाहर आकर सच होने को तैयार है..
लेकिन मालूम नहीं कभी वो पूरा हों पाएँगे भी..
या फिर कहीं किसी कोने में दबे रह जाएँगे..
-
एक पल की खुशी की तलाश हर कोई करता है..
इंसान खुद को छोड़ हर चीज की तलाश करता है..
-
वो कहती है,
मेरे जिन्दगी का प्यास बन जाओ..
वो कहती है,
मेरे दिल का एहसास बन जाओ..
कल का तो पता नहीं,
आज तुम मेरे साथ रह जाओ यही..
कल का तो पता नहीं,
आज जीभर कर जी लेने दो यूँही..
तेरे साथ हो कर,
कुछ हसीन पल गुजार लूँ ऐसे ही..
तेरे साथ हो कर,
कुछ हसीन यादें बटोर लूँ जैसे भी..
-