Either you find one or create one and that can be done by a wandering one.
-
जब तन्हाई आपकी दोस्त हो और आप शांति से रहतो हो ।
जब समय की कोई पाबंदी ना हो और आप वक़्त के साथ खो जाते हो ।
जब समंदर की लहरे आपकी ताज़गी हो और हवाओ का जोखा आपकी मुस्कान हो और दूर कही अकेले आप इस नज़ारे का आनंद ले रहे हो ।-
When you are not alone, you mingle with others.
When you are alone, you think about others.
When you are one, you are in union with others.-
For the first time, I realized that it was not going to happen the way i had planned since a long time.
For the first time, I realized that it was far away from reality since a long time.
For the first time, I ever felt the need of something which i was longing for since a long time.
For the first time, I ever knew that it was not the ones who knew everything but the ones who adhere to it since a long time.-
काश लोग कानो से ज़्यादा अपने अंतर मन से ख़ुद सुनना पसंद करते।
काश लोग समज पाते की बोलना आसान है और लिखना कठिन ।
काश लोग समज पाते की लिखावट से बेहतर कोई विकल्प नहीं और कर्म से बेहतर कोई जवाब नहीं ।-
जो जीत की आस लगाए बैठा था, तमन्ना उसकी पुरी हुई।
जो ख़ुशियों की आस लगाए बैठा था, तमन्ना उसकी पुरी हुई।
जो हराने की आस लगाए बैठा था, ख़ुशियाँ उसकी लुप्त हो गई।
जो जिताने की आस लगाए बैठा था, सारी खूसियाँ उसकी हो गई।-
માણસ તો સારા જ હોય છે, પણ ફોટો સારો નથી હોતો.
માણસને જો તેનો પ્રતિબિંબ દર્પણમાં સારો લાગવા લાગે અને તેની તસવીર મનના કેમેરા દ્વારા કેદ કરી શકે, તો તેનો ફોટો સારો જ આવે છે.-
શા માટે મને બોલવા પર મજબૂર કરે છે.
હું બોલીશ તો બહાના લાગશે અને મૌન રહીશ તો પશ્ચાતાપ થશે.-