ashu shukla   (Ashu Shukla)
44 Followers · 57 Following

A little poet
अन्तर्मन लिखता हूँ।
Joined 23 September 2018


A little poet
अन्तर्मन लिखता हूँ।
Joined 23 September 2018
12 JUL 2022 AT 18:25

Happiness is 😊

Watching Dhamal with siblings😎🤗

-


17 JUL 2020 AT 17:39

कभी emotion समझने के लिए
कभी खुशी को दिखाने के लिए
कभी किसी को चिढ़ाने के लिए
कभी प्यार जताने के लिए
तुम ही शब्द हो
तुम ही जरिया हो....

-


17 JUL 2020 AT 12:55

वो दूर का सितारा
देखने मे ही प्यारा
हुआ ना हमारा

-


17 JUL 2020 AT 0:07

मैं रोता हु और

उसे फर्क भी नही पड़ता...

कमबख्त यही इश्क़ है क्या ???


-


2 JUL 2020 AT 10:11

छोटा सा प्रयास-

अपना एक तारा, अपना एक फलक चाहिए
ये दुनिया आम है , मुझे कुछ अलग चाहिए ।

मेरे क़िस्से कहानी पढ़ने वाले कह रहे थे कल
तुम्हारे ज़ख़्म ग़हेरे है तुम्हें कोई मलम चाहिए ।

तुम्हें कान्हा की मुरली और मूर्ति दोनो मिल जाए
सबर हो राधिका जैसा ,मीरा सी तलब चाहिए ।
- सफीन

-


26 JUN 2020 AT 15:59

हा अजीब ही होते है दिल मे बसने वाले।
दिल से निकलते ही सुना कर जाते है।।

-


25 JUN 2020 AT 22:05

उनसे प्यार थोड़ा कम कर दिया है अब...
मैं शायद परवाह ज्यादा करता हु
उसे कुछ ज्यादा ही लगता है अब...
तुम्हारे साथ सोने की आदत जो तुमने ही डाली थी
फोन काट कर कह देती हो सो जाओ अब...
कहती थी मेरे बिना नींद नही आती तुम्हे
मैं इन्तजार करता हु बिना कुछ कहे सो जाती हो अब...
मेरे मेसेज का रिप्लाई झट से आ जाता था
सीन करके मेसेज युही भूल जाती हो अब...
मेरे गुस्सा होने पर रोने लगती थी तुम
मूड ठीक हो तब बात करना कह के फोन काट देती हो अब
मुझसे सारी बाते बता के चैन आता था तुम्हे
बिना कोई बात बताये ही रह जाती हो अब...
तुम्हे पता है... मैं तुमसे बहुत प्यार करता हु
पता नही कैसे एकदम से कम कर दूं अब....

-


21 JUN 2020 AT 21:34


आज का ही दिन था
जब मैं एक से दो हुआ था
मैने तुम्हे कुछ कहा था
तुमने हाँ करके मेरी रूह तक उजाला
और सासों में खुद को भर दिया था।
साल भर की कहानियाँ , कुछ किस्से
रात और दिनों को एक सा किया था
आज का ही दिन था.....

आज पूरा एक साल तुम्हारे साथ
यू ही चंद दिनों में ही गुजर गया।
Wish you a very happy Anniversary my sweetheart (Laddoo)❤️💐🎂

-


15 JUN 2020 AT 13:49

हम सब आपको हमेशा याद करेंगे
आपका अभिनय हमारी यादों में हमेशा रहेगा
आपका शान्त स्वभाव हमे हमेशा याद रहेगा
आपका लोगो के प्रति समर्पण हमे खूब याद आएगा


हम सब आपको हमेशा miss करेगे।

-


13 JUN 2020 AT 22:14

खुला आसमां , खाली सड़के
निश्छल हवा , सतरंगी मौसम
पीठ पर बैग , दिल मे जोश
राही सा निकलू किसी पथ पर

-


Fetching ashu shukla Quotes