For the one last time
I wish I could look into your eyes,
And tell you how much you mean to me.
For the one last time
I wish I could see you again,
And make sure that you are fine.
For the one last time
I wish I could hug you,
And assure you that I am here for you.
For the one last time
I wish I could hold your hands,
And never let you go.
-
Instagram-the_alluring_tales
बस इतना ही फ़र्क था हमारी दोस्ती में
वो मेरे लिए सब कुछ, और मैं उसके लिए कुछ भी नहीं।-
एक वहम और टूट गया
जब एहसास हुआ कि उसके जाने की खबर पुरे शहर को थी, बस मुझे छोड कर।-
अब जब किसी की दोस्त बनो तो
वो दोस्ती बखुबी निभाना
कुछ गल्ती हो जाने पर
उसे अपने से दूर ना कर लेना
गुस्सा जयस भी हो तुम्हारा
तो इस बार गुस्से को जाने देना
चार लोगो के बिच मे
कभी उसका मज़ाक ना बनाना
तुम्हारे दोस्तो की भीड़ में
उसकी दोस्ती ना भूल जाना
अब जब किसी की दोस्त बनो तो
वो दोस्ती बखुबी निभाना।-
Muskurahat ko hontho par rakhke
Har chubhan ko apne andar chupa leti h
Kuch ishaaro se hi
Bahut kuch smjha deti hai
Dikhati th nahi magar
Shayad sab bechaini samajh jaati hai
Koi gam h purani baaton ka
Jo vo kisi ke sath nahi batti hai
Dard thamke apni jhuthi hasi me
Tanha raton ko vo bahut roya karti hai.
-
किसी नाचीज की बदुआ तो जरूर लगी होगी,
वर्ना इतनी गहरी दोस्ती ऐसे ही तो नहीं टूट जाया करती।-
अजीब ही नशा है अकेला रहने का भी
ना किसी के साथ की आशा है
और ना किसी के जाने का गम है।-
उनकी दोस्ती को कुछ इस कदर निभाई हमने,
वो तक़दीर मे तो नहीं
लेकिन दुआ मे आज भी है हमारी।-