Ashraf Fani   (asar)
156 Followers · 47 Following

read more
Joined 26 January 2021


read more
Joined 26 January 2021
5 SEP 2024 AT 16:17

HAPPY TEACHER'S DAY

ताउम्र शागिर्द रहो
उस्ताद हो जाओगे

आजीवन शिष्य रहो
गुरु बन जाओगे

Always be student
you will be a Teacher

©AshrafFani

-


24 AUG 2024 AT 21:35

वक़्त से बच के कहाँ जायेंगे
हर घड़ी फिर के वहीं आयेंगे
रूप आँखों में लिये फिरते हैं
कहीं मिल जाये तो मर जायेंगे

_अशरफ फ़ानी

-


8 JUL 2024 AT 15:42

मौसमों की तरह बदलने वाले
तुझसे जलते हैं जलने वाले
एक बार काश उन्हें भी तू मिल जाये
मेरी मोहब्बत को छलने वाले

©AshrafFani

-


4 JUL 2024 AT 12:06

आँखों के सीपी में
अश्कों के मोती रहते हैं
आँखों से अश्कों से
सारे जज़्बात उभरते हैं

©AshrafFani

-


16 JUN 2024 AT 12:13

मैं दुनिया के क़ारोबार में
दो-धारी न बन सका
मैं शायर था
क़ारोबारी न बन सका
सपने बेचे, ख़ुशियाँ बेची
पर व्योपारी न बन सका

#AshrafFani

-


14 JUN 2024 AT 9:18

मैं अपने गाँव की
मिट्टी को छोड़ निकला हूँ
क्या करूँ है सवाल रोटी का
वरना इन शहरों में रखा क्या है
क्या हक़ीक़त है ख़्वाब कोठी का

#AshrafFani

-


20 APR 2024 AT 10:23

एक अंजान सी ख़ुशबू कबसे
किसी साये की सी मंडरा रही है
बेकली है, बेचैनी है
कोई भूली सी याद आ रही है
किसी साये की सी मंडरा रही है

#AshrafFani

-


9 APR 2024 AT 17:48

दूर तलक वीरान, सन्नाटा है, सहारा है
ज़िन्दगी पल की है कौन यहाँ ठहरा है

#AshrafFani

-


5 MAR 2024 AT 22:17

जाबांज़ परिंदा उड़ने को जब पर फैलाता है
परवाह नहीं ऊँचाई की वह उड़ता जाता है

#AshrafFani

-


18 FEB 2024 AT 14:59

काठ का घोड़ा, गुड्डा-गुड़िया,
शादी, सेहरा, ताज भी है
मुझमे एक मासूम सा बच्चा,
कल भी था और आज भी है

#ashraffani

-


Fetching Ashraf Fani Quotes