जब जेब खाली हो तो दिल भरा रहता है,
और जब जेब भरी हो तो दिल खाली रहता है।
जब किसीको पाने की तमन्ना हो तो दूरियां बनी रहती है,
और जब दूरियां खत्म हो तो चाहत कम होती है...-
मैं फूटफूट कर रोता रहा न जाने आँखे क्यों नम है, पापा हमेशा कहते थे डर मत पगले तेरे साथ हम है...
-
ऐ श्याम हमसे कुछ तो बोल, खुलके ना कह सके तो कानों में आके तू बोल जालिम दुनियां यह गोल, दिल में छिपाए राज ये गहरे हमारे पास तू खोल
-
अजीब ही मंजर आज मैंने देखा आजाद परिंदे खुले आसमान में उड़ते देखा, ताकतवर,बलवान इंसान घर में कैद होकर बैठा...
-
यह फासला भी अजीब है तेरे मेरे दर्मिंया, जितनी सिद्धत से तुझे पाने की कोशिश करता हूं यह और बढ़ जाता है।
-
Live a life is challenge, learn a lesson is an ultimate inspiration!
-
दिल के जज्बातों का पिटारा हमने आज तक किसी के पास न खोला, जालिम इस दुनिया में माँ, बाप और दोस्तों जैसा कोई दिलदार न मिला...
-