Ashita Patel   (ashita)
670 Followers · 689 Following

जिंदगी खूबसूरत है बस महसूस करने की जरूरत है l
Joined 24 August 2020


जिंदगी खूबसूरत है बस महसूस करने की जरूरत है l
Joined 24 August 2020
8 DEC 2021 AT 21:08

महज तुम आलते से अपने पाँव ही नही रंगोगी
तुम तो उनमे सजा रही होगी प्रेम
तुम आलते से सजे पैर रखोगी जिस घर के आंगन में,
उसी रोज तुम पुरे घर को रंग दोगी प्रेम से,
जितनी खूबसूरती से तुम परिधानों से चुनकर लगाती हो बिन्दी,
मुझे यकीन है तुम हर एक रंग को प्रेम में रंगकर सजा लोगी अपना परिवार,
महज तुम सोलह श्रृंगार में सज कर ही नहीं जा रही हो,
तुम मेहंदी से सजे हाथों में भर के खुशबुएँ ले जा रही हो,
वो आंगन कल से महकेगा तुम्हारी खुशबू से ,
तुम पायल की खनक के साथ लेकर जा रही अपनी खिलखिलाहट,
वो घर कल से गूंजेगा तुम्हारी ही हंसी से ,
मुझे यकीन है
एक रोज हर किसी के हृदय में तुम्हारे लिए बस प्रेम होगा,
और तुम्हारे जीवन में सिर्फ खुशियाँ,

-


6 DEC 2021 AT 0:43

तुम्हें नजर भर देख लेने,का अहसास भी ठीक वैसा है,
मानो दिसम्बर की सर्दी में हवा छू के गुजर गई हो |

-


28 NOV 2021 AT 19:25

एक तुम्हे देखना
मेरी आँखों का चारों धाम देख लेने के समतुल्य है,
तुमसे प्रेम करना
मेरे द्वारा ईश्वर से की गई सभी प्रार्थनाओं के समतुल्य है,

-


20 NOV 2021 AT 0:12

पुरुष ताउम्र जीते रहे अपनों के लिए,
जब बेटा बने तो पिता की हर जिम्मेदारी में हिस्सेदार बने,
और माँ के हर दुख के साझेदार बने,
जब भाई बने तो बहनों को छाँव देता एक दरख़्त बने ,
जब मित्र बने तो मित्रों की हर परेशानी में उनके साथ खड़े मिले,
जब प्रेमी बने तो प्रेमिकाओं के सपने पूरे करने के लिए जिए,
जब पिता बनें तो बेटियों की ख्वाहिशों के लिए जिए,

क्या कभी पुरुष अपने लिए जिए,
क्या हम कभी पुरुषों के त्याग को समझ पाए?

-


12 NOV 2021 AT 16:35

अच्छा चलो मान लेता हूँ तुम्हारी सारी ही बाते,
तुम होंठों पर यूँ ही मुस्कुराहट सजाये रखने का वादा तो करो ,


Pc- instagram

-


11 NOV 2021 AT 19:58

Paid Content

-


31 OCT 2021 AT 21:11

चुल्हे की धीमी आँच में कुछ पक रहा है,
पास बैठी वो अपलक कुछ देख रही है,
अचानक कुछ जलने की महक के साथ तेज आवाज आती है,
क्या जला गया,
बरबस ही उसके मुहँ से निकलता है
ख्वाब,
और आँखों से एक बूंद पानीl

-


24 OCT 2021 AT 4:03

मैं प्रेम में राधा या मीरा नहीं होना चाहती ,
मैंने एक सूरज जैसे लड़के से प्रेम किया है,
एक रोज उसे ताकती हुई बन जाना चाहती हूँ "सुरजमुखी" |

-


22 OCT 2021 AT 16:12

इस दुनियाँ मैं जितने भी उदास चेहरे है ,
यकीनन वो मोहताज रहे होंगे किसी के आलिंगन के|

-


20 OCT 2021 AT 21:22

जिन हांथों में बचपन में थमा दिए गए बेलन,
जिन हांथों में हैं ऊन के गोले ,
जो हाँथ आज बुन रहे हैं स्वेटर,
काश! बचपन में उन हांथों में थमाई गई होती कलम,
तो आज वो आँखे बुन रही होती कोई सपना
और हाँथ लिख रहे होते एक बेहतर भविष्य|

-


Fetching Ashita Patel Quotes