कम बोलने वाले लोग सिर्फ़ पसंदीदा लोगों के सामने ज्यादा बोलते हैं।
-
ashish vishwakarma
(Ashish vishwakarma)
46 Followers · 56 Following
Joined 2 April 2020
14 JAN 2022 AT 7:39
13 JAN 2022 AT 18:43
यदि मार्ग सुंदर है, तो पहले पुष्टि करें
कि वह कहाँ जाता है!
लेकिन यदि मंजिल सुंदर है, तो परेशान
मत हो कि मार्ग कैसा है!!-
31 DEC 2021 AT 16:35
तुम्हारे साथ रहकर दिल नहीं भरता,
तुम्हारे बगैर गुजारा कैसे होगा।।-
6 OCT 2021 AT 6:44
परेशान नहीं करते उन्हें हम आजकल,
ये बात भी उन्हें परेशान करती है।।-
1 OCT 2021 AT 7:46
न जानें कौन सी शिकायतों का हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ़ रखा उतना गुनाहगार हो गए।।-
1 OCT 2021 AT 7:43
मेरे लफ्जों की तबियत कुछ ठीक नहीं,
आज़ आप लोग ही कुछ सुना दो।।-
19 SEP 2021 AT 7:07
क्या शिकवा करें हम
अपनी क़िस्मत का
वो लोग भी बदल गए
जो कभी कहते थे
यकीन करो हम सबकी तरह नहीं हैं-
11 SEP 2021 AT 17:24
आज फिर तन्हा रात में इन्तजार है उस सक्सियत का
जो कहा करती थी बिना बात किए मुझे नींद नहीं आती है...-